Sunday, October 6, 2024

Iran-Israel War Updates: ईरान ने इजराइल पर बरसाई ताबड़तोड़ मिसाइलें, क्रूड ऑयल की कीमतों में आया उछाल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Iran-Israel War Updates: एक बार फिर से मिडिल ईस्ट में हालत बेकाबू हो चुके हैं. दरअसल यहां मंगलवार को ईरान ने इजराइल पर ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक किया है. लगभग 200 हाई स्पीड बैलिस्टिक मिसाइलें ईरान ने इजराइल पर दाग दी हैं. मंगलवार की रात को पूरे इजराइल में रॉकेट सायरन की आवाज गूंझ रही थी थी. वहीं लगातार आसमान में मिसाइल इंटरसेप्शन से तेज धमाकों की आवाजें आ रही थी. इसके अलावा मिसाइलें गिरने की बहुत से इलाकों में सूचना दी गयी है. अब ऐसे में तुरंत सभी लोगों को इजराइली सेना ने शेल्टर में जाने की सलाह दे दी है.
image 10

ईरान का यह कहना है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत का उसने बदला ले लिया है. फिलहाल इस अटैक से ईरान के इजराइल में कुछ खास जान-माल के नुकसान होने की खबर अब तक नहीं आई है. दुसरी ओर तेल मार्केट (Iran-Israel War Updates) में इस हमले ने अफरा-तफरी मचा दी है. इसके साथ ही क्रूड ऑयल की कीमतों में मंगलवार को काफी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

WTI क्रूड उछला 5%

image 11

ईरान और इजराइल के तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतों में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है. 5 फीसदी उछलकर डबल्यूटीआई क्रूड ऑयल 71 डॉलर प्रति बैरल के पार तक पहुंच चूका है. तो वहीं, 75 डॉलर प्रति बैरल पर ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड पहुंच गया है. आपको बता दें कि क्रूड ऑयल का मुख्य उत्पादक देश ईरान मिडिल ईस्ट है. इसके अलावा ओपेक का भी यह सदस्य देश है. अब यदि ईरान (Iran-Israel War Updates) पर इजराइल जवाबी हमला करता है, तो आगे चलकर इन कीमतों में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है.

हो सकता है सप्लाई चेन को नुकसान

image 12

ईरान-इजराइल के बीच जारी संघर्ष से क्रूड ऑयल की हो रही सप्लाई चेन को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. ऐसा इसलिए है क्यूंकि दुनिया के एक तिहाई क्रूड ऑयल की सप्लाई मिडिल ईस्ट (Iran-Israel War Updates) से ही होती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, काफी ज्यादा ऑयल मार्केट भू-राजनीतिक तनाव को लेकर संवेदनशील होता है. ऐसे में कीमतों में काफी तेज उछाल बढ़ने से तनाव देखने को मिल सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें भारत में क्रूड ऑयल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर ही निर्भर करती हैं. यदि तेजी के साथ कच्चे तेल के दाम आगे बढ़ते हैं, तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें भविष्य में प्रभावित होना संभव हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights