न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Rockets Attack: ईरान (iran) और Israel के बीच तनाव और युद्ध जैसी हालात के बीच सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे (Military base) पर हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर इराक (Iraq)की तरफ से पांच रॉकेट दागे गए हैं।
रॉकेटों से हुआ विस्फोट
सूत्रों और एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने कहा कि एक छोटे ट्रक के पीछे लगा एक रॉकेट लॉन्चर सीरिया के सीमावर्ती शहर ज़ुम्मर में खड़ा किया गया था. सैन्य अधिकारी ने कहा कि जब फाइटर जेट आसमान में थे, उसी समय बिना दागे रॉकेटों से हुए विस्फोट के साथ ट्रक में आग लग गई.
हमले में नुकसान की पुख्ता जानकारी नहीं
बताया जा रहा है कि हमले से पहले यहां विस्फोट भी हुआ। इस हमले में सैन्य अड्डे पर क्या नुकसान हुआ है, इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की गई थी।
एक दिन पहले ही अमेरिका दौरे से लौटे हैं Iraq के प्रधानमंत्री
खास बात यह है कि ये हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब एक दिन पहले ही इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी अमेरिका के दौरे से स्वदेश लौटे हैं। उन्होंने इस दौरे पर व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की थी।