Wednesday, January 22, 2025

Israel Attacks Lebanon: लेबनान में घुसकर इजरायल ने शुरू किया हमला, अमेरिका ने बोली ये बड़ी बात

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Israel Attacks Lebanon: इजरायल की तरफ से अब हवाई हमलों के बाद हिजबुल्लाह के खिलाफ एक नया ऑपरेशन शुरू हो चूका है. बता दें कि इजरायली फौज ने ये ऐलान किया है कि हिजबुल्लाह के ठिकानों को वो सीमित कार्रवाई करके अब तबाह कर रही है. इजरायल की सरकार की ओर से आर्मी के इस ऑपरेशन को राजनीतिक मंजूरी भी मिल चुकी है.
image 3

क्या कहा इजरायली फौज ने?

इजरायली फौज (Israel Attacks Lebanon) का कहना है कि वो दक्षिणी लेबनान के अंदर इंटेलिजेंस के आधार पर अब हिजबुल्ला के ठिकानों पर इस समय ऑपरेशन कर रहे हैं. दरअसल, बॉर्डर के नजदीक बसे गांवों के पास ये टारगेट है जो की इजरायल के लिए इस वक्त खतरा बना हुआ है. इजरायली टैंक व जवान ग्राउंड ऑपरेशन में जहां मौजुद हैं, वहीं एयरफोर्स के साथ-साथ उन्हें कवर देने के लिए ग्राउंड सपोर्ट (Israel Attacks Lebanon) भी दिया जा रहा है.

image 7

आपको बता दें कि जवान जिस एरिया में घुस रहे हैं, उस एरिया में एयर स्ट्राइक की जा रही है. वहीं लेबनान की मीडिया के अनुसार, लेबनान में इजरायली आर्मी (Israel Attacks Lebanon) अब घुस चुकी है. इजरायल के सैनिक व टैंक काफी भारी तादात में लेबनान की ओर कूच कर रहे हैं.

In accordance with the decision of the political echelon, a few hours ago, the IDF began limited, localized, and targeted ground raids based on precise intelligence against Hezbollah terrorist targets and infrastructure in southern Lebanon. These targets are located in villages…— Israel Defense Forces (@IDF) September 30, 2024

अमेरिका ने इस पर क्या कहा?

image 5

जानकारी के मुताबिक इस बात की पुष्टि अमेरिका ने भी कर दी है और यह कहा है कि अपनी रक्षा के लिए इजरायल (Israel Attacks Lebanon) को कोई भी कदम उठाने का पूरा हक है. तो वहीं इजरायल ने भी इस बीच यह कहा कि लेबनान में उसका ऑपरेशन टारगेट उन इलाकों को आजाद करना है, जो इलाके हिजबुल्ला के नियंत्रण में इस समय हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights