Monday, September 16, 2024

Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे दर्जनों रॉकेट, 710 से ज्यादा जंगलों में लगी आग, देखें वीडियो

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Israel-Hezbollah War: ईरान (Iran)और इजराइल(Israel) के बीच हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में ईरान में इजरायल के हमले में हमास के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या हो गई थी. इजराइल के इस हमले के कारण अब हिजबुल्लाह(Hezbollah) बदला लेने को तैयार हो गया है. ख़बरों के मुताबिक इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की आशंका और भी ज्यादा बढ़ गई हैं.

दरअसल इजराइल ने हिजबुल्लाह पर हमला किया जिस कारण हमास के चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की हत्या हो गई. इस हत्या का सारा दोष हिजबुल्लाह ने इजराइल पर डाल दिया है उनका मानना है की सबसे बड़ा दोषी इजराइल है. इस लिए आज हिजबुल्लाह ने इस हमले का जवाब देना शुरू कर दिया हैं. जी हाँ अभी इजराइल में तबाही मची हुई है क्योंकि हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान से उतरी इजरायल के इलाकों में एक साथ दर्जनों रॉकेट(Rocket Attack) दागे हैं.

बता दें कि, रॉकेट के कारण इजराइल में लगभग 710 से ज्यादा जंगलों में आग लग गयी है. साथ ही ऊपरी गैलली से लेकर गोलन हाइट्स तक के क्षेत्र में 105 वर्ग किलोमीटर की भूमि जल गई है. और काफी कुछ नुक्सान हुआ है. तो वहीं इजरायल वार रूम (Israel War Room) ने सोशल मीडिया पर रॉकेट हमले का वीडियो डाला है.

Interceptions of rockets in northern Israel. pic.twitter.com/mCNYxkFLPD— Israel War Room (@IsraelWarRoom) August 3, 2024

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ”उत्तरी इजरायल में रॉकेट हमलों को आयरन डोम से रोका गया है. वीडियो में दिख रहे ये वहीं हवाई हमले हैं, जो लेबनान के हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हैं. इजरायल इन हवाई हमलो को आयरन डोम से रोक रहा है. जानकारी के लिए बता दें, ईरान और हमास ने इस्माइल हानिया की हत्या के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार इजरायल को बताया है. जिसके कारण दोनों (Iran and Hamas) ने साथ मिलकर इजरायल से बदला लेने की कसम खाई है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights