Wednesday, October 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalवैष्णो देवी जा रही तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग, चार की...

वैष्णो देवी जा रही तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग, चार की मौत, 22 झुलसे

वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस में आग लग गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घटना कटरा के पास की बताई जा रही है…

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा के पास वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। 22 अन्य घायल हो गए। खबरों के मुताबिक, कटरा से करीब तीन किलोमीटर दूर नोमाई के पास बस में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री जम्मू जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

कटरा प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों का आधार शिविर है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल की बात नहीं आई है, फोरेंसिक टीम आग के कारणों की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments