Saturday, February 15, 2025

Jammu-Kashmir के डोडा में एक बार फिर आतंकियों से मुठभेड़, एक अधिकारी सहित 5 जवान शहीद

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

प्रीत

Jammu-Kashmir के डोडा जिले में एक बार फिर मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी करने के साथ आतंकवादियों ने वहां से भागने की कोशिश भी की. और एक सैन्य अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर सैनिकों ने घने जंगलों के बीच उनका पीछा किया. इसके बाद लगभग रात 9 बजे जंगल में एक और मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में सेना के पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए.

WhatsApp Image 2024 07 15 at 11.37.11 PM

Jammu-Kashmir के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित 5 जवानों की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि जब राष्ट्रीय राइफल्स और Jammu-Kashmir पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान को शुरू किया था. उस दौरान मुठभेड़ शुरू हुई.

अधिकारीयों के द्वारा बताया गया की थोड़ी देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने वहाँ से भागने की कोशिश भी की. इसी बीच एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर सैनिकों ने चुनौतीपूर्ण इलाके में घने जंगलों के बीच उनका पीछा किया और रात 9 बजे के आसपास जंगल में एक और मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारियों के द्वारा यह पता चला कि इस मुठभेड़ के दौरान पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान मंगलवार सुबह 5 जवानों ने दम तोड़ दिया. इन सभी शहीद जवानों में सेना का एक अधिकारी और तीन सैनिक व Jammu-Kashmir पुलिस का एक कर्मी शामिल थे.

WhatsApp Image 2024 07 15 at 11.37.11 PM 1

आपको बता दें की 16 आर्मी कोर जिसे व्हाइट नाइट कोर के नाम से भी जानते है उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सैनिकों को डोडा के मुठभेड़ क्षेत्र में भेजा जा चुका है. साथ ही पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी जारी कर दिया है. आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने डोडा हमले की सारी जिम्मेदारी ले ली है. यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही ऑफ शूट है जिस संगठन ने हाल ही में कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी. हलांकि पिछले कुछ हफ्तों से जम्मू क्षेत्र में कई स्थानों पर हुए आतंकी हमलों के बाद अब सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर नजर आ रहा हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू डिवीजन के डोडा में यह एक महीने के अंदर होने वाली आतंकियों के साथ पांचवीं मुठभेड़ घटना है. इससे पहले भी 9 जुलाई को एक एनकाउंटर हुआ था. वहीं पिछले महीने 26 जून को एक आतंकी हमला हुआ था साथ ही 11-12 जून को दो हमले हुए थे. इन सभी हमलों के बाद आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी रही थी.

यह भी पढ़ें: Monsoon Session: विपक्ष से मानसून सत्र से पहले गतिरोध को खत्म करने की पहल, 21 जुलाई को सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights