Janhvi Kapoor Health Update: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (jhanvi kapoor) आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं.जाह्नवी कपूर (jhanvi kapoor) को पिछले बुधवार को चेन्नई से लोटते वक्त फूड पॉइजनिंग हो गया था जिसकी जानकारी उनके परिवार के ही करीबी शूत्र नें मीडिया को दी थी.
आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस श्री देवी (Sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर (jhanvi kapoor) इन दिनों काफी चार्चों में बनी हुई हैं और अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं. बता दें की जाह्नवी अभी कुछ दिन पहले ही भारत के रईसों में आने वाले अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में अपने खूबसूरत ग्लैमरस लुक के लिए काफी लाइम-लाइन में बनी हुई थी. और ये अंनत अंबानी की शादी के हर एक फंक्शन में देखी गई थी. जिसमें वो अलग-अलग लुक्स में नजर आईं.उन्होंने शादी में कई पुराने गानों पर डांस भी किया था.

एक्ट्रेस ने इस फिल्म से की थी करियर की शूरूआत
बता दें की फेमल एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कई सारी हिट्ट फिल्में की हैं और फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकारों के साथ काम भी किया है. अगर उनके फिल्मी करियर के शुरूआत की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शूरूआत अपनी पहेली फिल्म “धड़क” से कि थी. जिसमें वो फिल्मी दुनिया के मशहूर कलाकार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के भाई इशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ नजर आईं थी.
जिसके बाद इन्होंने कई सारी फिल्में की जिसके लिए इन्हें कई अवॉर्डस से भी सम्मानित किया गया. लास्ट वार इन्हें अभी हाल ही में आई हुई फिल्म “मिसेज एंड मिस्टर माही” में मशहूर ऐक्टर राजकुमार (Raj Kumar Rao) के साथ देखा गया था. अब वो अपनी आने वाली नई फिल्म “उसझ” लिए मीडियी की सुर्खियों में हैं.
एक्ट्रेस के करीबी नें दी ये जानकारी
आपको बता दें की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के फैमिली के एक करीबी सूत्र नें मीडिया को बताया कि, जब जाह्नवी कपूर चेन्नई गई थी और वहां से वापस आने के दौरान एयरपोर्ट पर उन्हें भूंख लगी तो उन्होंने कुछ खा लिया था. जिसकी वजह से उन्हें फूड पॉइजनिंग का शिकार होना पड़ा. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें चेन्नई के ही एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनका वहीं इलाज चल रहा था.


बता दें की अब उनकी ताबीयत ठीक है और आज उन्हें हॉस्पिटल में पूरे चार दिन हो गए थे और तबीयत भी ठीक हो गई थी जिसके बाद उन्हें आज हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. मीडीया को इस बात की जानकारी उनके पिता बोनी कपूर ने दी है. उन्होंने जूम से बात की और बताया कि ‘ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को आज यानि कि (20 जुलाई को) सुबह छुट्टी दे दी गई है.और वो अब काफी बेहतर हैं.’