Sunday, October 6, 2024

Japan-China Standoff: जापान के पास चीनी युद्धपोत की घुसपैठ, बढ़ा तनाव, समुद्री क्षेत्र में हुई हलचल तेज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Japan-China Standoff: चीनी युद्धपोत घुस जाने के बाद से ही जापान के जलक्षेत्र में हलचलें काफी तेज हो चुकी हैं. जापान ने यह दावा किया है कि आज चीन के एक विमानवाहक पोत ने उसके निकटवर्ती जलक्षेत्र में पहली बार प्रवेश किया है. जापान के रक्षा मंत्रालय ने इसको लेकर कहा है कि, सैन्य युद्धाभ्यास की श्रृंखला में यह नवीनतम है, जिसने पड़ोसियों के बीच में तनाव को बढ़ा दिया है. अपने दो विध्वंसकों के साथ चीनी वाहक जापान के दक्षिणी योनागुनी व इरिओमोट द्वीपों के बीच से गुजरा तो जापानी खेमे में इससे खलबली मच गई.
jjapan

जापान ने यह दावा किया है कि एक ऐसे क्षेत्र में चीनी वाहक ने प्रवेश (Japan-China Standoff) किया है जो 24 समुद्री मील तक इसके समुद्र तट से फैला हुआ है, यहाँ पर जापान संयुक्त राष्ट्र के द्वारा परिभाषित कुछ नियंत्रण लगा सकता है. जापान के उप मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोशी मोरिया ने इसपर कहा है कि बीजिंग को टोकियो ने अपनी “गंभीर चिंताओं” से अवगत कराया है और इस घटना को “जापान तथा क्षेत्र के सुरक्षा माहौल के दृष्टिकोण से पूरी तरह अस्वीकार्य” बताया है.

image 21

एक संवाददाता (Japan-China Standoff) सम्मेलन में मोरिया ने कहा कि, “अपने देश के आसपास के जल क्षेत्र में हम चीनी नौसैनिक जहाजों की गतिविधियों पर काफी बारीकी से नजर रखना जारी करेंगे. इसके अलावा और भी जानकारी को इकट्ठा करने साथ ही सतर्कता और निगरानी करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.”

बार-बार चीन कर रहा है ऐसी हरकतें

image 22

यह पहली बार नहीं हुआ है, इस बात को सब जानते हैं कि आखिर कितनी बार दूसरे देश की सीमा में चीन ने घुसने का अवैध प्रयास किया है, क्यूंकि इससे पहले भी बहुत बार वह ऐसा कर चुका है. वहीं जापानी मीडिया के मुताबिक जापानी नौसेना (Japan-China Standoff) के एक विध्वंसक ने जुलाई में ताइवान के पास चीन के क्षेत्रीय जल में एक दुर्लभ प्रवेश किया था. जापान और ताइवान के आसपास हाल के कुछ सालों में चीनी सैन्य गतिविधि में वृद्धि ने टोकियो में बहुत चिंताएं बढ़ा दी हैं.

यह भी पढ़ें: Pager Usage Explained: क्या है पेजर? किसने किया इसका आविष्कार? हिजबुल्लाह पेजर से क्या करता था? जानिए विस्तार से

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights