Monday, December 30, 2024

Jharkhand: राज्य सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, धान पर MSP के अलावा 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की कही बात

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Jharkhand: किसानों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. झारखंड सरकार ने बीते दिन शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 में धान(Rice) के लिए देश के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अलावा 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की बात कही है. जी हाँ झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Hemant Soren) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमे इस उपहार के लिए कुल 60 करोड़ रुपये मंजूर दे दी गई हैं.

शुक्रवार 20 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक के दौरान कुल 36 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें राज्य भर में 29,604 ‘जल सहिया’ (जमीनी स्तर पर पेयजल सेवा प्रदान करने में लगे) को 12,000 रुपये मूल्य के स्मार्टफोन प्रदान करना और किसानों का तोफा भी शामिल है. बैठक के दौरान झारखण्ड सरकार ने धान को लेकर MSP के अलावा100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है.

jharkhand news

बैठक के दौरान मंत्रिमंडल सचिव वंदना दादेल ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने केंद्र के MSP के अलावा धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल के बोनस के प्रस्ताव को मंजूरी दी और इस संबंध में 60 करोड़ रुपये मंजूर किये.

धान उत्पादन के नाम पर दूसरे नंबर पर पंहुचा उत्तर प्रदेश

जानकारी के मुताबिक, 2023-24 में भारत में कुल धान उत्पादन 1,367 लाख मीट्रिक टन पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. जिसमे तेलंगाना सबसे पहले पर 166.31 लाख मीट्रिक टन के साथ भारत का प्रमुख धान उत्पादक राज्य में आता है. तो वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश 166.31 लाख मीट्रिक टन धान की पैदावार के साथ आता है. पश्चिम बंगाल 151.18 लाख मीट्रिक टन धान की पैदावार के साथ तीसरे स्थान पर है. चौथे पर पंजाब (143.90 लाख मीट्रिक टन धान) पांचवे पर ओडिशा 101.30 लाख मीट्रिक टन धान की पैदावार के साथ आता है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights