Wednesday, February 5, 2025

Jio यूजर्स के प्लान्स लिस्ट में 3 नए प्लान रिचार्ज जुडें, अब OTT स्ट्रीमिंग का होगा फायदा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

स्नेहा श्रीवास्तव

रिलायंस Jio ने अपने करोड़ों ग्राहकों की बड़ी टेंशन दूर कर दी है. Jio ने यूजर्स के लिए 3 नए रिचार्ज प्लान्स लिस्ट में जोड़े हैं.अगर आप Jio यूजर्स हैं और कोई ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जिसमें OTT की सुविधा मिल सके तो Jio के य प्लान्स आपकी बड़ी हेल्प करने वाले हैं. Jio ने अब अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ा धमाका कर दिया है. रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 3 नए सस्ते रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं.

Jio के तीनों नए प्लान्स यूजर्स को फ्री कॉलिंग और डेटा की सुविधा तो देंगे ही साथ में OTT स्ट्रीमिंग का भी फायदा देंगे. Jio ने प्राइस हाइक के साथ ही अपने पोर्टफोलियो में बड़ा चेंज भी किया था. कंपनी ने कई सारे ऐसे प्लान्स को लिस्ट से हटा दिया था जो यूजर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑफर्स करते थे। अगर आप Jio का सिम इस्तेमाल करते हैं और एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं तो जिसमें कॉलिंग, डेटा, ओटीटी जैसी सभी सुविधाएं मिल सकें तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.

Jio अपनी लिस्ट में जो नए प्लान्स जोड़े हैं उनकी कीमत 329 रुपये, 949 रुपये और 1049 रुपये है। तीनों ही प्लान्स में Disney+ Hotstar, SonyLIV और ZEE5 जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है. आइये Jio के नए प्लान्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं.

WhatsApp Image 2024 07 21 at 2.02.44 PM

JiO का 329 रुपये वाला प्लान

Jio अपने नए 329 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करेगा . इसमें आपको अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग के साथ 1.5GB डेटा हर दिन मिलता है. इसमें आपको हर दिन 100 एसमएस पूरी तरह से मुफ्त मिलते हैं. इस प्लान के अगर ओटीटी फायदे की बात करें तो इसमें आपको Jio सावन प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसी के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउट का भी एक्सेस मिलता है.

Jio का 949 रुपये वाला प्लान

जियो 949 रुपये वाले प्लान में अब 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है. इस ऑफर में अब आपको 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग मिलती है. यह प्लान उन लोगों के लिए भी सबसे अच्छा ऑप्शन है जिन्हें लंबी वैलिडिटी के साथ अधिक डेटा चाहिए. इसमें आप डेली 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान को 90 दिन के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन देता है. Jio का यह प्लान 5G वेलकम ऑफर के साथ आता है.

Jio का 1049 रुपये वाला प्लान

Jio ने लिस्ट में 1049 रुपये का प्लान भी जोड़ दिया है. इस प्लान में आपको अब 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में ग्राहकों को 100 मुफ्त एसएमएस के समेत रोज़ 2GB डेटा मिलेगा. इसमें ग्राहकों को JioTV Mobile ऐप के साथ SonyLIV और ZEE5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा . Jio यह प्लान भी 5G Welcome Offer के सहित आता है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights