Friday, December 27, 2024

Jio New Phone Launch: 4G के दो फ़ोन हुए लॉन्च, अब यूजर्स को मिलेंगे 455 से भी ज्यादा लाइव टीवी, जानिए इसकी कीमत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

वंदना पांडेय

Jio New Phone Launch: जिओ की तरफ से दो नए 4G फोन को लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 1029 रूपये है. इस फोन में 455 से ज्यादा लाइव टीवी मिलेंगे. साथ ही मात्र 123 रूपये में मंथली रिचार्ज कर सकेंगे. यह फोन उन यूजर्स के लिए है, जो 2G से 4G लेना चाहते है.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024(2024 India Mobile Congress) में रिलायंस जिओ ने नए दो फोन 4G फीचर फोन लॉन्च किये है. यह फोन JioBharat V3 और JioBharat V4 है. ये दोनों ही 4G फीचर फोन है, जिन्हे जिओभारत सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है. जिओ के दोनों नए 4G फीचर फोन की कीमत मात्र 1099 रूपये है.

WhatsApp Image 2024 10 15 at 11.21.08 AM 1 1

JioBharat V2- पिछले साल जियोभारत V2 मॉडल को लॉन्च किया गया था. जिससे भारतीय फीचर फोन मार्केट में हलचल मच गयी दी थी. कंपनी के मुताबिक, लाखों 2G यूजर जियोभारत फीचर फोन के जरिए अब 4G में शिफ्ट हो चुके हैं.

JioBharat V3 – यह एक स्टाइल सेंट्रिक फोन है. यह फोन उनके यूजर्स लिए है, जिसे यूटीलिटी के लिए फोन चाहिए. फोन स्लीक डिजाइन में आता है.

JioBharat V4- यह फोन उन यूजर्स के लिए है, जो क़्वालिटी के साथ जिन्हे थोड़ी ब्यूटी चाहिए और इसमें शानदार यूजर एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें प्रीमियम भी फील मिलता है.

JioBharat V3 और JioBharat V4 के स्पेसिफिकेश्स

जिओ के नए JioBharat V3 और JioBharat V4 स्मार्टफोन में नए 4G फीचर फोन में लेटेस्ट डिजाइन मिलती है. साथ ही फोन में 1000 mAh की दर की दमदार बैटरी भी दी गई है. फोन में 128 GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. साथ ही 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट दिया गया है. जियोभारत फोन में सिर्फ अब 123 रुपये में मासिक रिचार्ज कराया जा सकता है. जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डेटा भी साथ में मिलेगा.

ऑनलाइन पेमेंट सहित और भी मिलेंगी अन्य सुविधाएं

ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी.अब यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने लिए महंगे फोन खरीदने की आवश्कता नहीं होगी अब. और इसमें जियो-चैट अनलिमिटेड वॉइस मैसेज, फोटो शेयर और ग्रुप चैट के तमाम तरह के ऑप्शन मिलते हैं. इन दोनों फोन में 455 से ज्यादा लाइव टीवी की सुविधा मिलती है. साथ ही फोन में अब फिल्में, वीडियो और गेमिंग कंटेंट भी ग्राहकों को अब देखने को मिलेंगे.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights