न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
JioSaavn Festive Season Offer: दिवाली फेस्टिव सीजन के समय म्यूजिक-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioSaavn काफी शानदार ऑफर लेकर आया है. आपको बता दें कि इस ऑफर के चलते इसके यूजर्स को बिना कोई एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए ही 3 महीने के लिए फ्री JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, इससे आप सब ऐड फ्री म्यूजिक स्ट्रीम कर पाएंगे और बहुत ही बेहतरीन हाई क्वालिटी में अनलिमिटेड गाने डाउनलोड कर पाएंगे. लेकिन सिर्फ चुनिंदा सब्सक्रिप्शन प्लान तक ही यह ऑफर सीमित है. अब चलिए जानते है इसके बारे में.
JioSaavn का फ्री सब्सक्रिप्शन
JioSaavn के मुताबिक, भारत में यूजर्स अब त्योहारी सीजन के बीच 3 महीने तक बिलकुल ऐड फ्री म्यूजिक का लुफ्त उठा सकते हैं. यह iOS, Android, वेब और JioPhone जैसे सभी प्रकार के डिवाइस एवं प्लेटफॉर्म पर मान्य है. कंपनी के मुताबिक, इसका जो मकसद है वो नए यूजर्स को एक अलग ही एक्सपीरियंस देना है.
इन प्लान्स से होगा फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का त्योहारी ऑफर सिर्फ JioSaavn Pro इंडिविजुअल सब्सक्रिप्शन के लिए ही मान्य है, जिसकी 15 रुपये से कीमत शुरू हो जाती है. एक प्रो लाइट प्लान भी कंपनी ऑफर (JioSaavn Festive Season Offer) करती है और उसकी कीमत 5 रुपये प्रतिदिन तथा 19 रुपये प्रति सप्ताह है. इसके अलावा छात्र प्रो स्टूडेंट प्लान का लाभ उठाने के लिए अपनी आइडेंटिटी को वेरीफाई कर सकते हैं.
इन प्लान्स से मिलेगा ज्यादा फायदा
JioSaavn डुओ फैमिली प्लान को भी ऑफर करता है. इस प्लान में JioSaavn के पहले 2 यूजर्स को अपने अकाउंट को एक ही मेम्बरशिप में बंडल करने की सुविधा (JioSaavn Festive Season Offer) दी जाती है, तो वहीं इसके दुसरे यूजर को 5 परिवार के सदस्यों को इन्वाइट करने कि सुविधा दी जाती है, इनमें से हर एक का अपना-अपना पर्सनल प्रो अकाउंट होता है. इन प्लान्स की कीमत 149 रुपये व 179 रुपये प्रति महीने है.
JioSaavn देता है ये बेनिफिट्स
यूजर्स को JioSaavn (JioSaavn Festive Season Offer) प्रो मेम्बरशिप बिना किसी विज्ञापनों के ही लगातार नॉन स्टॉप म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है. इस ऐप में आप अपने मनपसंदीदा गानों को डाउनलोड कर सकते हैं और इंटरनेट के बिना उन्हें आराम से सुन सकते हैं. अपने Jio नंबर के लिए आप अनलिमिटेड JioTunes भी इसकी मदद से सेट कर सकते हैं.