Jodhpur News: राजस्थान से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें राजस्थान के जोधपुर(Jodhpur) के प्रताप नगर इलाके में सोमवार के दिन कई बदमाशों की टोली ने हंगामा किया और जंहा पर उन्हें बेखौफ होकर आतंक मचाते हुए भी देखे गया है. उन्होंने वहां पर खड़ी कई गाड़ियों और कई बाइकों के भी साथ तोड़ा फोड़ा की.
बता दें कि राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र (Jodhpur News) स्थित पुलिस कमिश्नरेट इलाके के आस-पास के इलाके में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नई-नई करतूतें करके वहां के निवासियों को खूब परेशान करते रहते हैं. पिछले दिन भी यानी की सोमवार की रात को जहां एक ओर रक्षा बंधन के त्योहार का उत्सव मनाया जा रहा था. उस दिन हर बहन अपने भाई के कलाई पर रखी बांध रही थी वहीं, दूसरी ओर जोधपुर के क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों की एक टोली ने शराब के नशे में उस इलाके में खूब बवाल मचा रखा था.
वहां से जो भी गुजर रहा था उसके साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे और उन्हें परेशान कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने बेशर्मी की हदद तब पार कर दी, जब एक बुजुर्ग महिला के साथ बदतमीजी की और साथ में उसके कपड़े भी फाड़ें जिसकी रिकॉर्डिंग वहां लगे एक सीसीटीवी में हो गई.जिसका वीडियो सामने आया है. उनकी इस हरकत को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस हदद तक उनके हौसले बुलांद हैं और कितना उनके अंदर पुलिस का खौफ है. इससे यही लगता है कि उन्हें किसी बात का न तो खौफ है और न ही डर.
बता दें कि ये लोग उस इलाके के लोगों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट करते रहते हैं और अपना दबदबा बनाने के लिए लोगों को डराते भी हैं. हो रहीं ये घटनाएं जोधपुर (Jodhpur News) पुलिस की नकामी और उसकी गस्त होने की पोल भी खोलती हुइ नजर आ रही है. इन बदमाशों के आतंक को देखकर वहां के लोग इन बदमाशों से पूरी तरह से डर गए हैं और सहमें हैं कि कब जाने क्या कर दें .
प्रताप नगर में फैला बदमाशों का आतंक
जहां पिछले दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा था वहीं दूसरी ओर राजस्थान के जोदपुर (Jodhpur News) में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. वहीं के कुछ निवासियों ने बताते हुए कहा कि आए दिन रोहित और राहुल की गैंग शराब पीकर नशे में धुत्त होकर वहां के मोहल्ले के निवासियों के साथ लड़ाई-झगड़ा करते हैं और साथ ही मार-पीट भी करते हैं. वहां से गुजरने वाली लड़कियों के साथ भी ये लोग छेड़छाड़ करके उन्हें भी काफी परेशान करते रहते हैं.इनका इतना आतंक हैं कि लोग इनसे परेशान हो चुके हैं इनका आंतक खत्म नहीं हो रहा और बढ़ता ही जा रहा है.
उन्होंने बताया है कि इनकी जब शिकायत की जाती है पुलिस से तो ये छुपने के लिए पहाड़ों पर भाग जाते हैं. वहीं जोधपुर (Jodhpur News) के पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के प्रताप नगर सदर पुलिस थाना के अधिकारी देवाराम ने कहा कि पहले इन लोगों में आपसी झगड़ा हुआ और फिर ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि ये झगड़ा आपसी न होकर जीनगर समाज और वाल्मीकि समाज तक पहुंच गया और इन समाज के लोगों के बीच झगड़ा होने लगा.
जब इनका झगड़ा सोमवार रात को हो रहा था और इन्होंने आतंक मचा रखा था. तब पुलिस को इस बात की सूचना दी गई जिसके बाद सुचना मिलते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंची. जब बदमाशों को पता चला पुलिस के बारे में तो मदमाश बचने के लिए पहाड़ी के ऊपर भाग गए.
शिकायक के बाद भी कार्यवाही नहीं
पुलिस ने मीडिया को बताया कि जिन बदमाशों ने वहां (Jodhpur News) तोड़-फोड़ की थी उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाही चालू है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि आए दिन ये बदमाश यहाँ आकर लढ़ाई-झगड़ा करते हैं और अपना आतंक मचाते हैं. सोमवार के दिन भी जब मेरा पोता घर आ रहा था तो उस दौरान भी ये लोग झगड़ा कर रह थे.
उसी दौरान उन बदमाशों ने मेरे पोते के साथ भी झगड़ा किया और मारपीट भी की जब मैने यह देखा तो मैं अपने पोते को बचाने के लिए वहां गई तो उन्होंने, मेरे साथ पहले तो बदतमीजी की और धक्का-मुक्की की फिर मेरे कपड़े भी फाड़ दिए. इनका ये आंतक देखकर हम यहां रह तो रहे हैं लेकिन हमेशा एक डर बना रहता है इनके आंतक का. यहां के लोग पूरी तरह से सहमे हुए हैं इनकी पुलिस को कई बार शिकाय़त भी की थी लेकिन अभी तक इनके खिलाफ कोई कर्यवाही नहीं हुई