Thursday, January 23, 2025

Joe Biden का एक और VIDEO हुआ वायरल: ‘राष्ट्रपति पुतिन, आप राष्ट्रपति पुतिन को हरा सकते हैं’, जानें क्या कहा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ज्यादातर किसी ना किसी कारण चर्चा में आ ही जाते हैं. ऐसे ही हाल ही में NATO सम्मेलन के दौरान एक बार फिर से ऐसा कुछ ही हुआ. दरअसल, यहां Joe Biden ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा बोल दिया कि मौजूद लोग और जेलेंस्की खुद स्तब्ध रह गए. जेलेंस्की को Joe Biden मंच पर बुलाने जा रहे थे. उन्होंने दुनियाभर के नेताओं के आगे जेलेंस्की को राष्ट्रपति पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) कहकर बुला दिया.

Screenshot 2024 07 13 131905 1

अब इस गलती पर यूक्रेन के नेता का एक रिएक्शन दिखाने वाला वीडियो इससमय वायरल हो रहा है. आपको बतादें कि इस वीडियो में Joe Biden के शब्दों पर वह एक पल के लिए स्तब्ध दिखाई दे रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने कैप्शन के साथ इसका एक वीडियो शेयर कर दिया है, जेलेंस्की को Joe Biden नें पुतिन कहा तो उनका रिएक्शन देखिए.

Joe Biden वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं-‘अब मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति को मंच सौंपना चाहता हूं, जिनके पास उतना साहस है कि जितना दृढ़ संकल्प है. देवियों और सज्जनो, राष्ट्रपति पुतिन.’ और इसे सुनते ही ज़ेलेंस्की एक समय के लिए रुकते हैं और पोडियम लेने में झिझक जाते हैं.

इतने में अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden वहां से हटने के बाद फिर से वापस आ जाते हैं और माइक लेकर बोलते हैं- ‘राष्ट्रपति पुतिन, राष्ट्रपति पुतिन को आप हरा सकते हैं. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की, मेरा ध्यान पुतिन को हराने के उप्पर है. और वैसे भी हमें इस विषय के बारे में सोचकर चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है.’ इसके बाद ज़ेलेंस्की की ओर वह मुड़ जाते हैं और उनसे हाथ मिलाने लगते हैं. Joe Biden की इस गलती की वजह से मामला और भी ज्यादा अजीब हो जाता है क्योंकी यूक्रेन और रूस के बीच जारी हुआ युद्ध थमता नजर नहीं आ रहा है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights