Sunday, November 3, 2024

Kalki 2898 AD ने रचा नया इतिहास, बॉक्स ऑफिस तोड़ की कमाई

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

सोनम सिंह

Kalki 2898 AD Box Office Collection: कल्कि 2898 एडी ने भारत में एक नया इतिहास रच दिया है.जितना इससे उम्मींदे लगाई गई थी, उससे भी ऊपर की कमाई कर रही है. यह फिल्म दो हफ्ते के बाद भी सिनेमा घरों में जम कर धमाल मचा रही है. लेकिन हो सकता है की इस फिल्म की कमाई पर, आज रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म “इंडियन 2 (Indian 2)” का असर पड़े.

अपको बता दें की प्रभास की इस फिल्म “कल्कि 2898 एडी” सिनेमाघर में जमकर धमाल मचाना बंद नहीं कर रही है दो हफ्ते हो गए इसे रिलीज हुए लेकिन अभी भी इस फिल्म का क्रेज लोगों में बना हुआ है. इसके बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर हो रही है आज तक ऐसा कभी ही हुआ होगा जिस फिल्म ने इतने दिनों के बाद भी सिनेमा घरों में इतनी कमाई की होगी.

आपको बता दें कि भारत की सबसे महंगी, सबसे ज्यादा बजट में बनने वाली कलकी 2898 एडी ऐसी फिल्म है जो इतने खर्चे में बनी है,और अगर इसके कलेक्शन की बात करें तो अभी तक इसका टोटल कलेक्शन 600 करोड़ हो चुका है. वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो यह काफी आगे निकल चुकी है. जैसा कि इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी यह फिल्म उन उम्मीदों पर खरी ना उतरकर बहुत ज्यादा खरी उतरी है.
600 करोड़ कमाए इंडिया में

अगर हम इसके इंडिया में कलेक्शन की बात करें तो इसने इंडिया में दो हफ्तो में 600 करोड़ की कमाई कर ली है। पिंक विला की रिपोर्ट के अनुसार कलकी मूवी ने पहले हफ्ते में 468 करोड़ की कमाई की थी वहीं दूसरे हफ्तों में इंडिया में इसने कल 616 करोड़ की कमाई की है. और दो हफ्ते बाद भी इसका कलेक्शन जारी है इसका हिंदी वर्जन काफी अच्छा कलेक्शन कर रहा है.

पहले तेलुगू वर्जन तो अब हिंदी वर्जन

आपको बता दें कि कल की मूवी का पहले तेलुगू वर्जन ज्यादा कमाई कर रहा था लेकिन इन दिनों हिंदी वर्जन ज्यादा कमाई कर रहा है. हिंदी वर्जन में अभी तक 200 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन है इतना

अभी तक अगर इसके पूरी दुनिया में कितनी कलेक्शन हुई है के बारे में बात करें तो, ये वर्ल्डवाइड कलेक्शन ओवरसीज 221 करोड़ का कर चुकी है और टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 837 करोड़ हो चुकी है. इसके यही आंकड़े लगातार ऐसे ही अगर बढ़ते गए तो यह एक दिन 1000 करोड़ का आंकड़ा भी क्रॉस कर जाएगी.

इंडियन 2 सडाल कती है इसके कलेक्शन पर असर

आपको बता दें कि आज ही रिलीज हुई “इंडियन 2” फिल्म कल्कि 2898 एडी की कमाई पर असर डाल सकती है क्योंकि, लोगों को इंडियन 2 फिल्म का काफी दिनों से इंतजार था और वह इंतजार आज खत्म हो चुका है. कमल हासन कि फिल्म कलकी 2898 एडी पर क्या असर डालती है अब देखना यह होगा.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights