Monday, September 9, 2024

Kangana Ranaut react on Animal: रणबीर की फिल्म एनिमल पर कंगना रनौत ने उठाए कई सवाल, कह दी ये बड़ी बात

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सोनम सिंह

Kangana Ranaut react on Animal: फिल्मी इंडस्ट्री कि क्वीन कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने इन दिनों फिल्मी जगत के मशहुर अभिनेता रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की हिट फिल्म एनिमल(Animal) पर सवाल उठाती हुए रिएक्ट किया. फिल्मी जगत कि जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्मी और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. कगना अब एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक पॉलिटिशियन भी हैं.

उन्होंने अभी हाल में ही गए हुए इलेक्शन में चुनाव लड़ा था जिसमें इन्होंने जीत हासिल कर अपनी जीत का बिगुल बजाया था लेकिन, इन दिनों ये अपनी एक नई अपकमिंग फिल्म इमरसेंजी के प्रचार में लगी हुईं हैं. इनकी ये फिल्म सितंबर में सभी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और इस फिल्म में वो इंद्रा गांधी का रोल प्ले करती हुई नजर आने वाली हैं.

WhatsApp Image 2024 08 26 at 4.52.56 PM 1

बता दें कि उनकी ये फिल्म 1975 में लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है. वो अपनी आने वाली फिल्म का अलग-अलग प्लेट फॉर्मस पर जा कर जमकर प्रमोशन करती हुई नजर आ रहीं हैं. इसके दौरान उन्होंने रणबीर कपूर पर निशाना साधते हुए उनकी हिट फिल्म एनिमल, में दिखाए गए वायलेंस (Kangana Ranaut react on Animal) और उसके एक्टर-मेकर्स पर खूब कमेंट करके उसपर कई सवाल उठाए.

कंगना ने सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए कहा कि, कई फिल्म मेकर्स के कारण से डाउनफॉल की वजह से फिल्मी इंडस्ट्री में इतनी खराब फिल्में बनती हैं. वहीं फिल्मी जगत के सभी विलेनस के बारे में कंगना बात करती हुई कहती हैं कि, पहली बात तो ये है कि हम सब लोगों में एक विलेन मौजूद होता है. उन्होंने कहा कि थियेटर में हर एक चीज का प्राइस हाई इतना हो गया है कि अगर हम अपनी पूरी टीम के साथ सिनेमा देखने जाते हैं तो 20-25 हजार रूपये खर्च हो जाता है. हमे सिर्फ एक प्वाइंट पर ही बात नहीं करनी है बल्कि इस पर भी बात करने की पूरी जरूरत है.

एनिमल पर किया यह कमेंट

फेमस एक्टर रणबीर कपूर की हिट फिल्म एनिमल पर रिएक्ट करती हुई कंगना कहती हैं कि, आप लोग खूद ही देख लीजिएगा कि इनकी फिल्म किस तरह कि है.इस पैट्रियारिकल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो खूब बवाल मचाया है. इसे देखकर ऐसा लगता है पता नहीं कहां से ऐसे लोग निकलते हैं जो ऐसी फिल्मों में तालियां सीटियां मारते हैं. इस फिल्म में लड़के कुल्हाड़ी लेकर निकलते हैं और मार-मारकर सिर्फ खून खराबा ही करते हैं. इस फिल्म दिखाया गया है कि लड़के कुल्हाणी लेकर निकलते हैं और जिसके लिए उनसे न कोई लॉ एंड ऑर्डर के बारे में पूछता है और न ही बताता है.

बच्चे हैं इसमें जो स्कूल जाते हैं तो वे भी साथ में मशीनगन लेकर जाते हैं. ऐसा दिखाते हैं जैसे की समाज में इसे राकने-थामने के लिए कोई पुलिस ही नहीं है. इसमें आपको लाशों के ढ़ेर दिखाई देगें और साथ में लड़कों पर मस्ती छाई हुई दिखाई देगी. जो कि ना वो मस्ती लोक कल्याण के लिए होगी, ना ही वो सरहद पर लड़ने के लिए होगी और ना वो समाज के जन कल्याण के लिए होगी. वो सिर्फ बस मस्ती में दिख रहे हैं और साथ में वो ड्रग्स लेकर मस्त हैं. जिसे देखने के लिए जनता निकलती है इसी में आप जनता को भी देख सकते हैं.

संदीप वांगा रेडी ने जवाब में कहे दी ये बात

एनिमल के रिलीज होने के बाद कंगना ने इस पर कई कमेंट(Kangana Ranaut react on Animal) किए थे. जिसके बाद फिल्म के निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी ने जवाब में कहा था कि- मैंने हर फिल्म में उनका काम देखा है अगर उनका काम सही होता या वो फिट होती तो हम जरूर एक साथ काम करते हुए आपको नजर आते. मैने उनकी कई सारी फिल्में देखी हैं जिनमें उनका काम भी मुझे खूब अच्छा लगा. मझे कोई फर्क नहीं पड़ता किसी के नेगेटिव कमेंटस करने पर.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights