बार एसोसिएशन के चुनाव 2021 में महामंत्री पद के उम्मीदवार प्रशांत बाजपाई ( पिक्कू ) के समर्थन में भव्य मीटिंग का किया आयोजन !
अमरीष गुप्ता द्वारा मोनिका टावर हलसी रोड पर मीटिंग का आयोजन हुआ ।
प्रशांत बाजपाई के समर्थन मीटिंग में उमड़ा जनसैलाब
इस मौके पर वरिष्ठ जन ,अधिवक्ता , समाजसेवी बुद्धिजीवी वर्ग रहे मौजूद
प्रशांत बाजपेई को विजई बनाने का सभी ने लिया संकल्प
मैत्री संवाद में अधिवक्ता हितों पर हुई चर्चा ।
प्रशांत बाजपाई ने अधिवक्ता हित के लिए हर लड़ाई लड़ने का बात कही ।
प्रशांत बाजपाई ने महामंत्री पद पर विजई बनाने के लिए अधिवक्ताओं से की अपील ।

कानपुर में बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव 2021की सरगर्मी तेज हो चुकी है जिसमें सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है । सभी प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं और अपनी अपनी तैयारियों के साथ विजय के लिए सारे प्रयास करने में लग चुके हैं वही आज कानपुर के हल्सी रोड ईस्थित मोनिका टावर में कानपुर बार एसोसिएशन 2021 के चुनाव में महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रशांत बाजपाई पिक्कू के समर्थन में एक भव्य मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग का आयोजन अमरीश गुप्ता जी द्वारा प्रशांत बाजपाई के समर्थन में बुलाए बुलाए गई थी जिसमें अधिवक्ताओं सहित कई वरीष्ठ जन समाजसेवी व बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद रहा सभी ने एक साथ मिलकर प्रशांत बाजपाई को विजई बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर एक मैत्री संवाद का आयोजन हुआ जिसमें अधिवक्ताओं हित और कल्याण के लिए चर्चा की गई ।
कानपुर बार एसोसिएशन महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रशांत बाजपाई पिक्कू ने कहा मैं सदा अधिवक्ता हित की लड़ाई दिन रात लगता रहा हूं लड़ता रहूंगा ।
कचहरी में न्याय और अधिवक्ताओं के हित के लिए सदा प्रयासरत रहूंगा इस मौके पर अधिवक्ता महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रशांत बाजपाई कानपुर के सभी अधिवक्ताओं से महामंत्री पद पर विजय बनाने के लिए अपील की ।
वही वहां मौजूद सभी लोगों ने प्रशांत बाजपेई पिक्कू को महामंत्री बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर विजयी बनाने की बात कही ।
इस मौके पर सभी ने महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रशांत बाजपाई को माला पहनाकर के उनको सम्मानित किया ।
वही इस इस भव्य मीटिंग के अवसर पर एडवोकेट सचिन साहू ,एडवोकेट सचिन अवस्थी , एडवोकेट लवी गुप्ता , एडवोकेट श्रेष्ठ शर्मा , एडवोकेट आकाश जायसवाल , एडवोकेट बुलंदी राम अग्रवाल , एडवोकेट कपिल मिश्रा, मनोज अग्रवाल , ईशु गुप्ता , अमित गुप्ता , कपिल गुप्ता , चंदन जायसवाल , रमन गुप्ता , एडवोकेट मनीष सेठ, एडवोकेट शैलू गुप्ता, एडवोकेट शैलेन्द्र मिश्रा , एडवोकेट शक्ति गुप्ता , एडवोकेट रोहित , शुक्ला एडवोकेट रोहित अग्रवाल , हनी जायसवाल , आकाश गुप्ता , अन्नू जायसवाल , आमिर जप्पी , स्वप्निल तिवारी, बबलू जायसवाल , के के साहू मोहित पुरी , विशाल शुक्ला , रफत जमाल , एडवोकेट चेतन , एडवोकेट ट्विंकल , रवि द्विवेदी , सनी जायसवाल , पार्षद अनुज गुप्ता , एडवोकेट अनुराग मिश्रा , एडवोकेट मोहन रस्तोगी , सुशील शुक्ला , अनुज शुक्ला , रितेश तिवारी , एडवोकेट हर्षित गुप्ता , मनीष गौड़ , कवि सिंह , विनीत शुक्ला , अनुज गुप्ता , अनुज शुक्ला , ईशु गुप्ता ,मो फरहान ,जुबैर , सौरभ गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
बाईट – प्रशान्त बाजपेई – प्रत्याशी महामंत्री कानपुर बार एसोसिएशन ।