Friday, December 27, 2024

Kanwar Yatra को लेकर दिल्ली-NCR में ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, बाहार निकलने से पहले जरूर चेक करें रूट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

प्रीत

Kanwar Yatra: 22 जुलाई 2024 से सावन शुरु हो गए है. सावन के महीने में लाखों कांवड़िए बाबा के दर्शन के लिए घरों से निकलते हैं. ऐसे में कांवड़ यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. आइए बताते हैं किन रूट्स पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन है.
WhatsApp Image 2024 07 22 at 4.44.47 PM 1

आपको बतादें हर साल की तरह इस बार भी हिंदू चंद्र माह मतलब ”सावन” के दौरान, शिव भक्त (कांवड़िए) ”श्रावण शिवरात्री” पर शिवजी पर जल में चढ़ाने के लिए गौमुख, गंगोत्री धाम और हरिद्वार से पवित्रा “गंगा जल” लाने के लिए पैदल यात्रा करेंगे. पवित्र कांवड़ यात्रा सावन के पहले दिन से शुरू हो जाती है, तथा इसका समापन चतुदर्शी तिथि को यानी दनांक 02.08.2024 को होगा आपको बता दें कि सावन के आखिरी दिन भगवान शिव को पवित्र गंगा जल चढ़ाया जाता है.

कांवड़ लेकर इन मार्गों से गुजरेंगे श्रद्धालु

WhatsApp Image 2024 07 22 at 4.46.36 PM

अप्सरा बॉर्डर – शाहदरा फ्लाईओवर – सीलमपुर ‘टी’ पॉइंट-आईएसबीटी फ्लाईओवर बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी रोड-फैज रोड-अपर रिज रोड-धौला कुआं-एनएच -8 और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से होते हुए बाहर निकलेंगे .

भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-लोनी फ्लाईओवर- गोकुलपुरी ‘टी’ प्वाइंट – 66 फुटा रोड – सीलमपुर ‘टी’ प्वाइंट – एनएच 1 और आगे नए आईएसबीटी ब्रिज की ओर साथ ही यूपी से लोनी बॉर्डर से होते होए लोनी फ्लाईओवर तक प्रवेश/ निकास या यूपी से सोनिया विहार बॉर्डर – पुस्ता रोड- खजूरी फ्लाईओवर – वजीराबाद रोड से प्रवेश तथा निकास.

भोपुरा बॉर्डर – वजीराबाद रोड-वजीराबाद ब्रिज -बाहरी रिंग रोड -मुकरबा चौक-एनएच 1 और सिंघू बॉर्डर या मुकरबा चौक से निकास तथा प्रवेश – एनएच 1 – बवाना रोड और औचंदी बॉर्डर या मधुबन चौक -पीरागढ़ी से निकास और प्रवेश टिकरी बॉर्डर से हरियाणा के लिए.

महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर-एनएच 24 – रिंग रोड – मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से आने का रास्ता

कालिंदी कुंज- मथुरा रोड – बदरपुर बॉर्डर

कालिंदी कुंज – मथुरा रोड – मोदी मिल – मां आनंद माई मार्ग – एम.बी. सड़क

न्यू रोहतक रोड (कमल टी-प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर तक)

नजफगढ़ रोड (जखीरा से नजफगढ़ तक)

यातायात निर्देशिका कांवड़ श्रद्धालुओं का आवागमन

रोहतक रोड जखीरा से मादीपुर से पीरागढ़ी चौक से नांगलोई चौक से मुंडका से टिकरी बॉर्डर तक

नजफगढ़ रोड से जखीरा से उत्तम नगर तक तथा नजफगढ़ फिरनी रोड से झारोदा बॉर्डर तक

आउटर रिंग रोड से मधुबन चौक से पीरागढ़ी चौक से केशोपुर मंडी से जिला केंद्र जनकपुरी तक

देव प्रकाश शास्त्री मार्ग-रतनपुरी चौक से लोहा मंडी तक

डायवर्जन योजना

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भी भारी परिवहन वाहनों (एचटीवी) को मोहन नगर से एनएच-24 की तरफ मोड़ दिया गया और ऐसे कसी भी यातायात को भोपुरा के माध्यम से वजीराबाद रोड और/या अप्सरा बॉर्डर के माध्यम से जीटी रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

आपको बता दें की सिटी बसों को छोड़कर भारी परिवहन वाहन (एचटीवी) को जीटी रोड पर शाहदरा और वजीराबाद रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. आउटर रिंग रोड पर जीटी करनाल रोड से आने वाली सभी सिटी बस को छोड़कर भारी परिवहन वाहन को सीधे एनएच -24 की ओर मोड़ा जाएगा और उन्हें वजीराबाद रोड और जीटी रोड पर शहादरा की ओर जाने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी.

निर्देशों का पालन न करने वालों का कटेगा चालान

Kanwar Yatra के दौरान दिल्ली यातायात पुलिस ने कांवड़ियों और अन्य सड़क उपयोगकताओं की आवाजाही को अलग-अलग करने और आम जनता और श्रद्धालुओं की असुविधा को कम करने के लिए यह व्यवस्था की गई है.

श्रद्धालुओं और सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है. यातायात उलंघन की जांच मौके पर ही चालान द्वारा की जाएगी और उल्लंघन की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी की जाएगी, जिसके बाद आम चालानी कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें: CUET: क्या CUET के नतीजों में देरी से चिंतित हैं, SRMU देगा अब सीधे प्रवेश की पेशकश, यहाँ करना होगा आवेदन

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights