कटिहार के बरारी प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के कब्रगाह के पास पीकप वाहन से बाइक में ठोकर लगने कारण बाइक पर सवार तीन स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को कटिहार मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शिशिया पंचायत के नावाडिह निवासी मो. नईम का 13 वर्षीय पुत्र मो. सरबर आलम मो. अब्दुल रशीद के पुत्र 14 वर्षीय अनारूल हक और कांतनगर पंचायत के मरकरिया बाड़ी निवासी तनबीर आलम के पुत्र 14 वर्षीय मो. फैयाज आलम जो तीनो पढ़ाई के लिए जगदीशपुर पंचायत के बदुआ गांव कोचिंग में 5 बजे सुबह बाइक से जा रहा था। उसे जगदीशपुर कब्रगाह के पास सामने से आ रही पिकअप वैन वाहन से ठोकर लग गई और तीनों घायल होकर गिर गए। ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप वाहन को पकड़ लिया गया जबकि ड्राइवर फरार हो गया है।