Kejriwal Left Government House: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने अपना मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है. जी हां उन्होंने बीते दिन 4 अक्टूबर 2024 को सरकारी आवास खाली कर चले गए है. बता दें, कुछ ही दिनों पहले अरविंद केजरीवाल ने जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए थे और अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद तुरंत AAP नेता आतिशी(Atishi Marlena) को दिल्ली का नया सीएम बना दिया गया.
नियम के अनुसार सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री सरकारी आवास छोड़ना पड़ता है. उसी नियम को ध्यान में रखते हुए, अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद तुरंत एलान कर दिया कि वह जल्द ही सरकारी आवास को खाली कर देंगे. ऐलान के बाद 4 अक्टूबर को वह अपने पुरे परिवार के साथ सरकारी आवास खाली कर लुटियंस दिल्ली में बंगला नंबर 5 में शिफ्ट हो गए हैं.
अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) अपने बुजुर्ग माता पिता को लेकर सरकारी आवास छोड़ चले गए है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि आम आदमी पार्टी के ऑफिसियल अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है. सबसे पहले अरविंद केजरीवाल अपने माता पिता को कार में बैठाते है फिर सभी कार्यकर्त्ता से हाथ मिलाकर अलविदा कहते है.
CM आवास छोड़कर जनता की अदालत में गए ‘काम की राजनीति’ के नायक, अरविंद केजरीवाल🙏
दिल्ली के लाखों घरों को रोशन कर राजनीति में एक नए अध्याय का आगाज करने वाले अरविंद केजरीवाल जी ने आज अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास छोड़ दिया। pic.twitter.com/FLm3dp2qMr— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2024
तो वहीं, सुनीता केजरीवाल घर को लॉक करके चाभी सौप देती है. उसके बाद सभी कार्यकर्त्ता से मुलाकात कर अलविदा कहती है. बता दें, अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ लुटियंस दिल्ली में बंगला नंबर 5 में शिफ्ट हुए है. यह बंगला आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के पास है. जानकारी के मुताबिक, इस बंगले को आधिकारिक तौर पर पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को आवंटित किया गया था.