Kerala Wayanad Landslide: मानसून का समय चल रहा है. ऐसे में प्राकृतिक बिजली गिरना कोई बड़ी बात नहीं हैं लेकिन केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में Landslide के कारण कई लोग शिकार हो गए. जिसमे 45 लोगो की जान चली गयी और जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. खबरों के मुताबिक, स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे क्योंकि अभी सैकड़ो लोगो की फसने की आंशका जताई जा रही है.
बारिश के कारण हुए Landslide हादसे के कारण कई मकान सड़क सब ध्वस्त हो गया है. तो वहीं इन सारे मसलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)ने दुःख जताया है उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री से बात की है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे का ऐलान भी कर दिया है.
पीएम मोदी के साथ साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. तो वहीं दूसरी तरफ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने भारतीय सेना के प्रमुख से बात की और उन्हें Landslide प्रभावित केरल के वायनाड में सहायता और बचाव के लिए सेना को तैनात करने को कहा.
I am deeply anguished by the loss of precious lives due to a landslide in Wayanad, Kerala. My heart goes out to the bereaved families. Praying for everyone’s safety and well-being.— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 30, 2024
आपको बता दें, Landslide से सबसे जरदा नुकसान वायनाड जिले के चूरलमला और मुंडक्कई गांव में हुआ है. Landslide के कारण दोनों गावों में होम स्टे और कई मकान मलबे में दब गए हैं. नदी पर बना पूल भी टूट गया है जिसके कारण मुंडक्कयी गांव तक रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पा रही है. हालांकि इसका उपाय निकला जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक उस गावं में करीब 400 परिवार फंसे हुए हैं.