Friday, January 3, 2025

Kerala Yellow Alert: केरल के इन 6 जिलों के लिए चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Kerala Yellow Alert: एक बार फिर से केरल में बारिश, आंधी और तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल सोमवार को केरल के 6 जिलों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया है वहीं राज्य भर में मध्यम बारिश इस समय जारी है. रविवार को मौसम विभाग की तरफ से जारी हए जिला वर्षा पूर्वानुमान के मुताबिक, इडुक्की, कोझीकोड, तिरुवनंतपुरम, मलप्पुरम, वायनाड और पलक्कड़ जिलों के लिए सोमवार को ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.
image 47

आपको बता दें कि देश में मौसम विभाग मौसम के अलर्ट जारी करने के लिए 4 रंगों का उपयोग करता है. इनके रंग व इनके संदेश येलो (नजर रखें व निगरानी करते रहें), ग्रीन (किसी कार्रवाई की आव्यशकता नहीं), रेड (कार्रवाई/सहायता की आव्यशकता) और ऑरेंज (तैयार रहें) हैं. मौसम विभाग (Kerala Yellow Alert) ने कोल्लम, तिरुवनंतपुरम, अलपुझा, कोट्टायम और पथनमथिट्टा जिलों के कुछ हिस्सों में 5 से लेकर 15 मिलीमीटर प्रति घंटे की हल्की बारिश होने साथ ही 40 किमी प्रति घंटा की गति से काफी तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है.

समुद्र के पास मछुवारों को न जाने की सलाह

image 46

केरल के इन जिलों में तेज बारिश की उम्मीद को देखते हुए लोगों को वायनाड जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है और सबसे ज्यादा लैंडस्लाइड से संभावित इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्कता (Kerala Yellow Alert) बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं आईएमडी ने यह कहा कि 10 अक्टूबर तक मछुआरों को केरल-लक्षद्वीप तट पर मौजूद समुद्र के आस-पास न जाने की सलाह भी दी गयी है. आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक गरज और चमक के साथ केरल में तूफान आने व तेज हवाएं चलने की आशंका है.

कहां हुई कितनी बारिश?

image 48

आईएमडी के आंकड़ों की बात करें तो, रविवार की शाम राज्य के कई हिस्सों में 5:30 बजे तक काफी भारी वर्षा (Kerala Yellow Alert) हुई है. कन्नूर हवाई अड्डे पर वेधशालाओं ने 93 मिमी वर्षा दर्ज की है, जिसके बाद करिपुर हवाई अड्डे पर 13 मिमी, पुनालुर में 5 मिमी, अलापुझा व कन्नूर में 7-7 मिमी और पलक्कड़ में 28 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights