शशिकला दुषाद
Kharge Big Statement: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Malikarjun Kharge)अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अब अपने ही बयान के कारण वह बुरी तरह फस गए हैं. दरअसल मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में जम्मू के कठुआ में आयोजित एक रैली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला. इस भाषण के दौरान ही खरगे की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो वहीं पर गिर पड़े. हालांकि, कुछ ही देर बाद वे फिर से उठकर खड़े हुए और भाषण देने लगे. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खरगे के बयान पर जोरदार पलटवार किया है.
अमित शाह ने कहा ये शर्मनाक है
गृह मंत्री अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर की गई तीखी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, कल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने PM पर अपने भाषण में बेहद घटिया और शर्मनाक बात कही थी. खरगे जी ने अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में भी प्रधानमंत्री मोदी को घसीटा और यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस में पीएम मोदी के प्रति कितनी ज्यादा नफरत और असहिष्णुता है. अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का ऐसा बर्ताव यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी के नेता हर समय पीएम मोदी को सत्ता से बाहर निकालने का सपना देखते हैं यह इस देश के लिए बेहद शर्मनाक है.
खरगे जी आप दीर्घायु हों: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयान में मल्लिकार्जुन खरगे की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा, “मैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भगवान से ये प्रार्थना करते हैं कि खरगे जी हमेशा स्वस्थ रहें और लंबे समय तक जीवित रहें। हम चाहते हैं कि खरगे जी 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनते हुए अपनी आंखों से देखें.” अमित शाह ने अपने बयान में आगे कहा कि इस प्रकार की व्यक्तिगत टिप्पणियां राजनीति का स्तर गिरा रही हैं.