Monday, September 9, 2024

Kidney and liver transplants: बहुत जल्द राज्य में शुरू होने जा रहा है किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Kidney and liver transplants: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) की मंशा के मुताबिक स्वास्थ्य के मामलों में छत्तीसगढ़ जल्द ही वैश्विक सुविधाएं प्रदान करने वाला राज्य बनने वाला है. इन सब में बायपास हार्ट सर्जरी और ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसी सुविधाएं भी मौजूद होंगी.
kidney transplant

आपको बतादें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुताबिक सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं को पुरे राज्य में बढ़ावा देने के लिए राजधानी के डीकेएस अस्पताल में अब किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट (Kidney and liver transplants) की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा है कि पहले ही डीकेएस में अत्याधुनिक आईसीयू तैयार किया गया है साथ ही 6 करोड़ रुपए भी किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट के उपकरणों के लिए स्वीकृत किए गए हैं.

liver t

उन्होंने बताया कि राजधानी के मरीजों के साथ ही आस-पास के राज्यों से आने वाले मरीजों को भी सुविधा लाभान्वित करेगी. इसके अलावा, उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि प्रदेश के सभी 6 जिलों में अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल बनने वाले हैं, इनमे सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएँगी.

अंबेडकर अस्पताल में खुल सकता है IVF सेंटर

ivf

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल के मुताबिक आईवीएफ सेंटर अंबेडकर अस्पताल में स्थापित करने पर विचार-विमर्श हो रहा है. जल्द ही इस विषय में रुकी हुई डीपीआर का निर्माण शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि अंबेडकर अस्पताल (Kidney and liver transplants) में नया पोस्टमार्टम हाउस भी बनाया जाने वाला है और इसमें नए उपकरणों के साथ ही विशेषज्ञ स्टाफ को भी तैनात किया जाएगा.

पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल में नई वर्चुअल मशीन

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल के मुताबिक पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल (Kidney and liver transplants) में नई वर्चुअल मशीन को स्थापित किया जा रहा है. देश में यह मशीन सबसे नए तकनीक से युक्त होगी एवं इससे पोस्टमार्टम के कार्यों में भी ज्यादा तेजी आएगी. इसके अलावा राजधानी के लोगों के लिए यह सुविधाअत्यधिक सहायक साबित होगी.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights