Wednesday, January 22, 2025

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे एथलीट बने विराट कोहली

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है। विराट ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी वजह से क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है। अब कोहली ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है। दरअसल, Kohli सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले दूसरे एथलीट(Athlete) बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर को पीछे छोड़ दिया है और अब उनसे आगे निकल गए है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने किसी फुटबॉलर को पीछे छोड़ा है।

Kohli एक्स पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं। यही नहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज एशिया के दूसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं। 35 वर्षीय के एक्स पर अब 63.5 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं। हालांकि, उनसे नेमार बहुत अधिक पीछे नहीं हैं और उनके भी 63.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। एक्स पर सबसे अधिक फॉलोवर्स की लिस्ट में पुर्तगाल के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर मौजूद हैं, जिनके 111.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। अब विराट कोहली रोनाल्डो से ही मात्र पीछे हैं।

दिग्गज बल्लेबाज एशिया में एक्स पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. पहले स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री हैं, जिनके एक्स पर कुल 98.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं और इसी के साथ वो एशिया में एक्स पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं. 35 वर्षीय खिलाड़ी अब दुनिया के दूसरे ऐसे Athlete बन गए हैं, जिन्हें एक्स पर सबसे अधिक फॉलो किया जाता है.

अगर विराट की बात करें तो वो मौजूदा समय में संयुक्त राज्य अमेरिका में मौजूद हैं, जहां पर टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए पहुंची है. भारत अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ करेगा और ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस विश्व कप में विराट के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी क्योंकि भारत का प्रदर्शन कोहली पर काफी निर्भर करेगा.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights