Lakhimpur Kheri Violence: आज पुलिस और प्रियंका गाँधी के बीच उस समय काफी बहस देखने को मिली जब प्रियंका गाँधी को लखीमपुर जाने के क्रम में पुलिस के द्वारा उन्हें रोकने की कोशिस की गयी। मामला इतना गर्म हो गया की आनन् फानन में पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर गेस्ट हाउस ले जाया गया।
क्या कुछ कहा प्रियंका गाँधी ने सुनिय।।।।।।।।।
“तुम मुझे वारंट दिखाओ और गिरफ़्तारी करो…और तुम मुझे उस गाड़ी में बिठाओगे तो किडनैपिंग का चार्ज लगाउंगी”
जब सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाथ उठाने का आरोप लगाया तो पुलिस उन्हें जबरन गाड़ी में बिठाने लगी। बचाव में प्रियंका गांधी जी आयीं और बोली “जो महिला से बात नहीं कर सकते वो इसको मार रहे हो…”