Sunday, December 22, 2024

Landslide on Kedarnath highway: केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन, 5 यात्रियों की मौत, 2 घायल, अन्य के दबे होने की आशंका, देखें वीडियो

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Landslide on Kedarnath highway: उत्तराखंड में बारिश के चलते एक बार फिर से भू-स्खलन की खबर सामने आयी है. दरअसल, सोनप्रयाग-मुनकटिया (रुद्रप्रयाग) के बीच भू-स्खलन हुआ है, जो केदारनाथ हाईवे के नाम से प्रसिद्ध है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो चुकी है वहीं 2 लोग घायल हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मलबे में बहुत से अन्य यात्री दबे हुए हैं और उनके लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. जिसमे NDRF, SDRF की टीमें व स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुट रखी हैं.
landslide kedarnath

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

इस घटना (Landslide on Kedarnath highway) की सूचना मिलते ही NDRF, SDRF और सेक्टर मजिस्ट्रेट सोनप्रयाग को जल्द से रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम ने काफी तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें 5 मृतकों व 2 घायलों को बाहर निकाला गया. घायलों को तुरंत उपचार करने के लिए एम्बुलेंस के जरिए सोनप्रयाग भेजा गया.

kedarnathh

CM धामी ने जताया शोक

CM पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच आज शाम मलबा ढहने से हुई दुर्घटना (Landslide on Kedarnath highway) का दुखद समाचार मिलने पर अपना शोक व्यक्त किया है.

Pushkar singh Dhami

उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग-मुनकटिया(रुद्रप्रयाग) के बीच कुछ यात्रियों के मलबा आने से दबे होने की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है. मैं संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग भी कर रहा हूँ. आगे उन्होंने कहा कि मैं यात्रियों के सकुशल होने की कामना बाबा केदार से करता हूँ. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ हैं.

सामने आया घटनास्थल का वीडियो

VIDEO | Uttarakhand: A rescue operation is underway after landslide hit near Munkatiya between Sonprayag and Gaurikund on the Kedarnath National Highway. Visuals from the spot.

(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/tdD3Xu8DZ7— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2024

आपको बतादें कि उत्तराखंड के सोनप्रयाग-मुनकटिया (रुद्रप्रयाग) के बीच भू-स्खलन के बाद जवानों की टीम के द्वारा राहत बचाव अभियान जारी है. इसी बीच भूस्खलन (Landslide on Kedarnath highway) वाले घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है.

यह भी पढ़ें: Train derail plot: ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, ट्रैक पर रखे गए थे 70 किलो के सीमेंट ब्लॉक

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights