Friday, May 17, 2024

Petrol-Diesel के दाम हुए महीने के आखिरी दिन अपडेट, जाने अपने शहर के फ्यूल प्राइस

- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Petrol-Diesel Prices : भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे Petrol-Diesel के रेट अपडेट करती है। और जैसा कि सब जानते है, अप्रैल महीने का आज आखिरी दिन है। और ऐसे में सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे Petrol-Diesel के रेट अपडेट कर दिये हैं। बतादें कि Petrol-Diesel आज इसी दाम पर मिलेंगे। इसके साथ ही आप Petrol-Diesel के लेटेस्ट रेट गाड़ीचालक ऑय मार्केटिंग की कंपनियों के वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं। 14 मार्च 2024 को Lok Sabha Election 2024 से पहले 2 रुपये की गिरावट Petrol-Diesel की कीमतों में की गई थी।

आपको बता दें कि Petrol-Diesel के रेट ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों के आधार पर ही तय किये जाते हैं। वहीं इनकी कीमतों में वर्तमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आइए अब जानते हैं, कि Petrol-Diesel के दाम आपके शहर में कितने रुपये लीटर मिल रहे हैं।

देश के महानगरों में HPCL की वेबसाइट के अनुसार इतनी है Petrol-Diesel की कीमत:

राजधानी दिल्ली में 94.76 रुपये एक लीटर Petrol की कीमत और 87.66 रुपये प्रति लीटर Diesel की कीमत है।
मुंबई में 104.19 रुपये Petrol की कीमत प्रति लीटर और Diesel की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
बेंगलुरु में Petrol 99.82 रुपये प्रति लीटर वहीं 85.92 रुपये Diesel प्रति लीटर है।
कोलकाता में Petrol की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर साथ ही Diesel 90.74 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
चेन्नई में Petrol की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और 92.32 रुपये प्रति लीटर Diesel की कीमत बनी हुई है।

Petrol-Diesel की देश के अन्य शहरों में कीमत

नोएडा में 94.81 रुपये प्रति लीटर Petrol और 87.94 रुपये प्रति लीटर Diesel
चंडीगढ़ में 94.22 रुपये प्रति लीटर Petrol और 82.38 रुपये प्रति लीटर Diesel
लखनऊ में 94.63 रुपये प्रति लीटर Petrol और 87.74 रुपये प्रति लीटर Diesel
हैदराबाद में 107.39 रुपये प्रति लीटर Petrol और 95.63 रुपये प्रति लीटर Diesel
गुरुग्राम में 95.18 रुपये प्रति लीटर Petrol और 88.03 रुपये प्रति लीटर Diesel
पटना में 105.16 रुपये प्रति लीटर Petrol और 92.03 रुपये प्रति लीटर Diesel
जयपुर में 104.86 रुपये प्रति लीटर Petrol और 90.34 रुपये प्रति लीटर Diesel

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे