Sunday, January 19, 2025

आज Petrol-Diesel की नई कीमतें हुई जारी, जानिए आपके शहर में क्या है फ्यूल के लेटेस्ट रेट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Petrol-Diesel Prices Today: 3 मई 2024 के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पे Petrol-Diesel के रेट जारी कर दिये है। आपको बतादें कि Petrol-Diesel की कीमत रोजाना जारी की जाती है। ऐसे में जरुरी है कि गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवानी चाहिए। और जैसा कि सब जानते हैं कि हमारे देश के सभी शहर में फ्यूल के प्राइस अलग-अलग होते हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि Petrol-Diesel आज कितने रुपये लीटर है। और आप HPCL की वेबसाइट में फ्यूल की कीमत को आसानी से चेक कर सकते हैं.

देश के महानगरों में की वेबसाइट के अनुसार ये है फ्यूल की कीमत:

एक लीटर Petrol की कीमत राजधानी दिल्ली में 94.76 रुपये और Diesel की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
एक लीटर Petrol की कीमत कोलकाता में 103.93 रुपये प्रति लीटर और Diesel की कीमत 90.74 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
एक लीटर Petrol की कीमत मुंबई में 104.19 रुपये प्रति लीटर और Diesel की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
एक लीटर Petrol की कीमत बेंगलुरु में 99.82 रुपये प्रति लीटर और Diesel की कीमत 85.92 रुपये प्रति लीटर है।
एक लीटर Petrol की कीमत चेन्नई में 100.73 रुपये प्रति लीटर और Diesel की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

देश के अन्य शहरों में Petrol-Diesel की ताजा कीमत:

एक लीटर Petrol की कीमत नोएडा में 94.81 रुपये और Diesel की कीमत 87.94 रुपये प्रति लीटर
एक लीटर Petrol की कीमत गुरुग्राम में 95.18 रुपये और Diesel की कीमत 88.03 रुपये प्रति लीटर
एक लीटर Petrol की कीमत चंडीगढ़ में 94.22 रुपये और Diesel की कीमत 82.38 रुपये प्रति लीटर
एक लीटर Petrol की कीमत हैदराबाद में 107.39 रुपये और Diesel की कीमत 95.63 रुपये प्रति लीटर
एक लीटर Petrol की कीमत जयपुर में 104.86 रुपये और Diesel की कीमत 90.34 रुपये प्रति लीटर
एक लीटर Petrol की कीमत पटना में 105.16 रुपये और Diesel की कीमत 92.03 रुपये प्रति लीटर
एक लीटर Petrol की कीमत लखनऊ में 94.63 रुपये और Diesel की कीमत 87.74 रुपये प्रति लीटर

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights