इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 50वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। चेन्नई की पारी शुरू हो गई है और इस समय क्रीज पर फाफ डुप्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी मौजूद है। दिल्ली की तरफ से एनरिच नोर्ट्जे ने बॉलिंग की शुरुआत की है।
7:30 PM: फाफ डुप्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने सीएसके की पारी का आगाज किया है।
7:10 PM: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
7:05 PM: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, रिपल पटेल, ऋषभ पंत (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिज नॉर्टजे।