Delhi MCD Election Result 2022 Live Updates: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) आगे चल रही है. बता दें कि दिल्ली में 250 नगर निगम वार्ड के चुनाव में रविवार (4 दिसंबर) को करीब 50.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इसके बाद मुख्य प्रतिद्वंद्वियों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए थे. हालांकि, एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया. एग्ज़िट पोल के अनुसार, दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) के नतीजों में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. बीजेपी 82 से 94 सीटों पर सिमट सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी को 134 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है.