साल के पहले दिन ही जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे, उस वक्त जिला मुख्यालय से सटे बैजनाथपुर चौक पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक 18 वर्षीय युवक को सरेआम गोलियों से भून दिया। चौक के पास खड़े युवक को पहले बाइक सवार तीनों अपराधी जबरन अपनी बाइक पर बिठा कर ले जाना चाहा। वह बैठने से इनकार करता रहा। इसी दौरान बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने उतरकर पहले मुंह में पिस्तौल घुसा कर गोली मारी, फिर सभी ने मिलकर गोलियों से भून दिया। अमित यादव को चार गोली मारी गई। इसमें एक मुंह में दो सिर में और एक दाईं जांघ में जहां पॉकेट में एंड्रायड मोबाइल था, जिसे गोली छेदकर जांघ में घुस गया।
इस दौरान कुछ दुकानदार बांस और रॉड लेकर अपराधी को घेरने का प्रयास करने लगे, लेकिन अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गए। घटना के बाद बैजनाथपुर चौक के आसपास की सभी दुकानें बंद कर दी गईं। मृतक युवक बैजनाथपुर के पास सटे गम्हरिया गांव का रहने वाला राधे प्रसाद यादव का पुत्र अमित यादव बताया जाता है। अमित का अपने गांव के ही जगदीश यादव के पुत्र गौरव यादव सहित अन्य साथियों से एक दिन पहले बैजनाथपुर चौक पर ही एक दुकान पर कोरेक्स को लेकर विवाद हुआ था।
उधर, घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सहरसा-मधेपुरा एनएच 107 बैजनाथपुर चौक पर रखकर जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन करने लगे। तीन घंटे बाद पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के दिए गए आश्वासन बाद जाम हटाया गया। पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया है और घटनास्थल से चार खाली कारतूस भी बरामद कर लिया है। पुलिस बैजनाथपुर चौक पर स्थित कुछ दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी।
पिता बोले- गौरव मेरे बेटे को ले गया था
मृतक के पिता राधे प्रसाद यादव का कहना है कि रविवार की दोपहर गांव के जगदीश यादव का बेटा गौरव यादव हमारे घर पर आया और हमारे पुत्र अमित को बैजनाथपुर लेकर चला गया। एक घंटा के बाद पता चला कि अमित को गोली मार दी गई है। लोगों ने कहा कि हत्या के पीछे का कारण बैजनाथपुर चौक पर कोरेक्स सिरप व शराब का धंधा बताया जा रहा है। सदर इंस्पेक्टर राजमणि ने बताया मामले को लेकर जांच चल रही है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

पिता बोले- गौरव मेरे बेटे को ले गया था
मृतक के पिता राधे प्रसाद यादव का कहना है कि रविवार की दोपहर गांव के जगदीश यादव का बेटा गौरव यादव हमारे घर पर आया और हमारे पुत्र अमित को बैजनाथपुर लेकर चला गया। एक घंटा के बाद पता चला कि अमित को गोली मार दी गई है। लोगों ने कहा कि हत्या के पीछे का कारण बैजनाथपुर चौक पर कोरेक्स सिरप व शराब का धंधा बताया जा रहा है। सदर इंस्पेक्टर राजमणि ने बताया मामले को लेकर जांच चल रही है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

एक दिन पूर्व कोरेक्स को ले हुआ था विवाद
बैजनाथपुर-सोनवर्षा मार्ग में बैजनाथपुर चौक पर कार्तिक भूजा दुकान बताया जा रहा है, जहां एक दिन पहले शनिवार को मृतक अमित यादव का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। वहां अमित के साथ ग्रामीण गौरव भी था। लोगों का कहना है कि कार्तिक भूजा दुकान की आड़ में कोरेक्स और शराब का कारोबार चलता है। हिसाब को लेकर विवाद भी होता था। हत्या से एक दिन पहले किस बात को लेकर विवाद हुआ था यह मृतक के ग्रामीण गौरव यादव और भूजा दुकानदार से सख्ती से पूछताछ में ही सामने आएगा।