लॉकअप में इनमेट्स के झगड़े और बवाल जारी हैं। जैसे-जैसे फिनाले का वक्त आ रहा है दोस्त भी दुश्मन बनते जा रहे हैं। शो में मुनव्वर और पूनम पांडे के बीच अच्छी दोस्ती रही है। हालांकि रीसेंट एपीसोड के दौरान मुनव्वर अपने दोस्तों के साथ मिलकर पायल रोहगती के बाद पूनम पांडे को टास्क से हटाने का प्लान बनाते हैं। उनका कहना है कि पूनम टास्क शिद्दत से नहीं करतीं। पूनम इसकी वजह बताती हैं कि उनको पीरियड्स की वजह से कुछ हेल्थ इशूज हैं। बाद में मुनव्वर प्रिंस नरूला को बताते हैं कि पूनम पीरियड्स के बारे में झूठ बोल रही हैं।
पूनम ने बताई टास्क न कर पाने की वजह
लॉकअप में टिकट टु फिनाले की दौड़ में दोस्त भी दुश्मन बनते जा रहे हैं। गेम में मुनव्वर और उनके साथी पूनम पांडे को टास्क से एलिमिनेट करना चाहते हैं। उनका कहना है कि पूनम शुरू से ही शो छोड़ना चाहती हैं। वह टास्क में भी ठीक से परफॉर्म नहीं करतीं। इस पर पूनम बोलती हैं कि हेल्थ रीजन्स की वजह से वह टास्क में अपना 100 परसेंट नहीं दे पा रहीं। वह बोलती हैं, मुझे कई महीने से पीरियड्स नहीं हुए, इस वजह से हेल्थ इशूज हैं।