Wednesday, January 22, 2025

Lok Sabha Election 2024: पप्पू यादव हुए ‘तीनों’ खाने चित, RJD को मिली सबसे ज्यादा सीटें

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा Lok Sabha Election 2024 के लिए हो चूका है. बतादें की सीट शेयरिंग पर सहमति कांग्रेस, RJD और लेफ्ट के बीच बनी हुई है. केवल 40 सीटें ही बिहार में हैं, और 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारने वाली है. वहीं 5 सीटें वाम दलों को दी गई हैं. अब अगर बात करें सबसे ज्यादा सीटों की तो RJD को सबसे ज्यादा 26 सीटें मिली हैं.

बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा Lok Sabha Election 2024 को लेकर हो गया है. सीट शेयरिंग पर सहमति कांग्रेस, लेफ्ट और आरजेडी के बीच बनी है. और सबसे ज्यादा RJD जो लालू यादव की पार्टी है वो चुनाव लड़ेगी. लेकिन इस वक़्त एक बड़ा झटका पप्पू यादव को लगा है. दरअसल RJD के हिस्से पूर्णिया सीट आई है. बीमा भारती को RJD ने पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. और इतना ही नहीं इसके साथ ही कन्हैया कुमार को भी झटका लगा है. सीपीआई के हिस्से में बेगूसराय सीट आई है.

कुल 40 सीटें हैं बिहार में. सीट बंटवारे में कांग्रेस को 9, RJD को 26, और लेफ्ट को 5 सीटें मिली

RJD के खाते में आई हैं वो तीन सीटें। पांच बार सांसद और एक बार विधायक रहे हैं पप्पू यादव, उन्होंने दो बार मधेपुरा और तीन बार पूर्णिया से सीट का प्रतिनिधित्व किया है. वही रंजीता रंजन जो की पप्पू यादव की पत्नी है वो सुपौल से सांसद रह चुकी हैं. और वो कांग्रेस से वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं.

इन सीटों पर RJD लड़ेगी चुनाव

जिन 26 सीटों पर RJD Lok Sabha Election 2024 लड़ने वाली है उनमे आते हैं, जहानाबाद, बक्सर, नवादा, मुंगेर, बांका, गया, पाटलिपुत्र, वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, वैशाली, मधेपुरा, हाजीपुर, पूर्णिया, अररिया, उजियारपुर, झंझारपुर, सुपौल, गोपालगंज, दरभंगा, सारण, पूर्वी चंपारण,मधुबनी, शिवहर, औरंगाबाद, जमुई और सिवान के नाम शामिल है. इसके अलावा औरंगाबाद से RJD ने अभय कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights