ईशा दुबे
न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Lok Sabha Election 2024: Priyanka Gandhi Vadra के पति Robert Vadra ने बयान दिया है कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं राजनीति में पहला कदम अमेठी से रखूं क्योंकि Priyanka Gandhi के साथ अमेठी में ही पहली बार 1999 में चुनाव प्रचार किया था।
सियासी सरगर्मी के बीच अमेठी से Congress के दावेदारों की रेस में गुरुवार को एक और बड़ा नाम जुड़ गया। पहली बार Priyanka Gandhi Vadra के पति Robert Vadra का बयान वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं अपना पहला राजनीतिक कदम वहीं से रखूं और सांसद बनूं। क्योंकि 1999 के चुनाव में Priyanka Gandhi Vadra के साथ जब चुनाव प्रचार किया तो वह अमेठी सीट ही थी। उस समय की राजनीति अलग थी। Robert Vadra के बयान के बाद जिले का सियासी माहौल एक बार फिर गर्मा गया है।
कभी गांधी परिवार के गढ़ माने जाने वाले अमेठी में वर्ष 2019 के चुनाव में Congress के राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्मृति जुबिन ईरानी ने 55 हजार 120 मतों के अंतर से हरा दिया था। अब जब 2024 के लिए चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। ऐसे में अभी तक सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ही अपने उम्मीदवार का एलान करते हुए स्मृति जुबिन ईरानी को फिर उतारा है। Congress या बसपा (BSP) ने अभी तक कोई प्रत्याशी नहीं घोषित किया है। सबसे ज्यादा चर्चा Congress प्रत्याशी को लेकर हो रही है। दरअसल, स्थानीय कांग्रेसियों की मांग है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें।