Friday, September 20, 2024

Lok Sabha Election 2024: चुनावी रैली के दौरान BJP और TMC नेता के बीच हुई मारपीट, कई लोग घायल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

BJP-TMC: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी पार्टियां चुनावी रैली में ब्यस्त है अभी तक चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके है और पांचवे चरण का मतदान कल यानी 20 मई को होना है। ऐसे में चुनावी रैलियां तेज़ हो गयी है। इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट मामला सामने आ रहा है। दरअसल पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गया। जिसमे कई लोग घायल हो गए है।

दरअसल बीते शनिवार को गायेशपुर में केंद्रीय मंत्री एवं बोनगांव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर के जुलूस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। जिसके बाद का नज़ारा बेहद ही शर्मनाक रहा।

ये शर्मनाक हरकत तब शुरू हुआ जब BJP उम्मीदवार शांतनु ठाकुर के समर्थन में एक जुलूस उसी इलाके से गुजर रहा था। जहाँ TMC द्वारा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। दो राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के दौरान आमने सामने आये और आपस में झड़प कर ली। इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।

तो वहीं इस मामले को लेकर TMC के नेता देबाशीष गांगुली ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर वह रास्ता अपनाया जहां हमारी नुक्कड़ सभा हो रही थी। हमारे कार्यकर्ताओं ने भाजपा के जुलूस में मौजूद लोगों से माइक्रोफोन बंद करने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने हमारी एक महिला कार्यकर्ता पर हमला किया।’’

TMC के आरोपों पर पलटवार करते हुए BJP के एक स्थानीय नेता ने भी करारा जवाब दिया है। BJP नेता ने कहा कि TMC के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किए जाने के बाद BJP का एक कार्यकर्ता घायल हो गया और उसे एम्स कल्याणी में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि ‘‘घटना से पता चलता है कि तृणमूल कांग्रेस किस तरह से घबरा गई है क्योंकि वे अपनी जमीन खो रहे हैं। लोग ऐसे हमलों का जवाब देंगे।’’

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मामले में नया खुलासा, घटना का सीसीटीवी फुटेज हुआ गायब, दिल्ली पुलिस हैरान

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights