न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Lok Sabha Election 2024 जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे नेताओं के पसीने छूटने शुरू हो गए है। हर बार की तरह इस चुनाव को लेकर इस बार भी कई नेतायें और पार्टियां जनता से तमाम तरह के वादें करना शुरू कर दिये है। हाल ही में मतदाताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए अन्नाद्रमुक ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने अपने एलान में बताया कि उनकी सरकार आने पर महिलाओं को 3,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता दिया जाएगा।
दरअसल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक – AIADMK) ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्र सरकार से देशभर में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की महिला मुखियाओं को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह करेगी। और साथ ही उन्होंने ये भी एलान किया कि किसानों के लिए पांच हजार रुपये की मासिक पेंशन और कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने की भी मांग करेगी।
आपको बता दें तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने घोषणापत्र में राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति, नीट का विकल्प और चेन्नई में सुप्रीम कोर्ट बेंच की स्थापना समेत पुरे 113 चुनावी वादे किए हैं। इन वादों में एक वादा उन्होंने ये भी किया कि मुल्लाईनपेरियार विवाद भी सुलझ जाएगा और पड़ोसी आंध्र प्रदेश सरकार के पलार नदी पर बांध बनाने के कदम पर भी रोक लग जाएगी।