Monday, December 23, 2024

Lok Sabha Election 2024: आखिर क्यों Lok Sabha Election से पहले BJP क्षेत्रीय दलों को अपना बना रही है

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Lok Sabha Election 2024: 8 क्षेत्रीय आगामी Lok Sabha Election में हैं, अपने दम पर जो Election लड़ रहे हैं. ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन और भारत राष्ट्र समिति भी इनमें मौजूद हैं. नेताओं के साथ ही पार्टियों का पाला बदलने का जो सिलसिला है वो Lok Sabha Election की तैयारियों के बीच जारी है. छोटे-छोटे दलों को दोनों ही दोनों ही पार्टी फिर चाहे वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) हो या फिर कांग्रेस (Congress) अपने साथ लाने में इस वक्त जुटी हुई हैं. NDA में भारतीय जनता पार्टी (BJP) खासकर सीजनल, रीजनल, ग्रास रूट लेवल तक के दलों को शामिल करवा रही है, और वो ऐसा इसलिए कर रही है, क्यूंकि वो नहीं चाहती की कोई दल वोटों का किसी भी सीट पर बिखराव करे.

188 लोकसभा सीटों पर देशबर में इन छोटी-छोटी पार्टियों ने 2019 में जीत हासिल की थी. इस बार इन सीटों में से 14 दल जिन्होंने 51 सीट पर जीत हासिल की थी वो NDA का हिस्सा बन चुके हैं. तो वहीं इंडिया गठबंधन में 16 पार्टियां जिसने 78 सीटें जीती थी वो शामिल हो गयी है. लेकिन किसी भी गठबंधन में 59 सीटें जीतने वाली 8 पार्टियां शामिल नहीं हैं.

अकेले लड़ रहे ये दल

4 दक्षिण भारत की पार्टियां इस बार अकेले Election लड़ने वाली पार्टियों में से हैं, राष्ट्र समिति (BRS), YSR कांग्रेस, AIADMK और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) इनमें से हैं. वहीं किसी भी गठबंधन का हिस्सा शिरोमणि अकाली दल (SAD), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और बीजू जनता दल (BJD) उत्तर भारत में नहीं हैं.

इन पार्टियों की अहमियत बरकरार

ऐसा ही 2019 में भी हुआ था, और इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अगर बीते 6 चुनाव नतीजों का औसत की बात करें तो भी अन्य दलों के 42 प्रतिशत सांसद जीते. और यही एक वजह है की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अकेले दम पर स्पष्ट जनादेश हासिल करने के बाद भी एनडीए गठबंधन की सरकार देश में है, और वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए इस बार भी छोटी-छोटी पार्टियों और क्षेत्रीय पार्टियों की अहमियत बरकरार है.

 

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights