न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन कड़ी नज़र रख रही है। चुनाव आयोग लोगो को मतदान करने के लिए नए नए तरीको से अपील कर रही है। इस बीच भोपाल (Bhopal) में मतदान को लेकर प्रशासन ने एक नई तकनीक अपनाई है। भोपाल में मतदान बढ़ाने के लिए हर बूथ पर आकर्षक पुरस्कारों की लॉटरी योजना शुरू की दी गयी है, जिससे सारे मतदाता मतदान करने अवश्य आये।
दरअसल तीसरे चरण का मतदान हालही में 7 मई को संपन्न हुआ है। इससे पहले दोनों चरणों के मतदान के दिन भोपाल में वोटिंग की प्रक्रिया बेहद कम हुई है। जिससे प्रशासन परेशान थी। जिसके बाद तीसरे चरण के मतदान के समय प्रशासन ने पुरस्कारों की लॉटरी योजना शुरू कर दी।
जिसमे लॉटरी में हर बूथ पर तीन लकी ड्रॉ रखने का फैसला किया गया। और गिफ्ट के तौर पर अमेरिकन हीरे की अंगूठी, टीवी और फ्रीज आदि रखे गए। प्रशासन ने ये कदम मध्य प्रदेश में बीते दो चरणों में घटते वोट प्रतिशत को देखते हुए किया है। इस बेहतरीन तरीके को लेकर अब पुरे भारत में चर्चा हो रही है।
अब तक कितने लोगो ने जीता इनाम
भोपाल प्रशासन की ओर से मंगलवार को पहला लकी ड्रॉ चार इमली बूथ पर हुआ। यहां सबसे पहले हीरे की अंगूठी जितने वाले पहले ब्यक्ति का नाम है यग्गोज साहू। इसके अलावा आनंद विहार स्कूल केंद्र पर प्रेमवती कुशवाहा, हमीदिया कॉलेज केंद्र पर अयान खान और चांदबाद नगर निगम कार्यालय केंद्र पर छाया सैनी ने भी हीरे की अंगूठी जीती है।
VIDEO | In an attempt to increase voter turnout, the #Bhopal administration announced a ‘Lucky Draw’ on the voting day. Voting in Bhopal took place in the third phase of the Lok Sabha elections on Tuesday.
A voter won a diamond ring in the lucky draw at his polling booth. Three… pic.twitter.com/LMoFeRNAR9
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2024
इस तकनीक के बाद तीसरे चरण में मध्यप्रदेश में करीबन 66 फीसदी मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबिक, मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों पर पुरे 4 चरण में चुनाव होंगे। जिसमे अब तक पहले चरण 6 सीटों पर चुनाव हुआ, दूसरे चरण में 7 सीटों पर चुनाव हुआ, और तीसरे चरण में 8 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। अब बाकी बचे 8 सीटों पर चौथे चरण यानी 13 मई को मतदान होगा।