न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Lok Sabha Election Result 2024: आज Lok Sabha Election के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है, और देश की 543 सीटों पर रुझान आने लगे हैं. आपको बतादें कि अब तक हुई वोटों की गिनती के मुताबिक, पूर्ण बहुमत का आंकड़ा BJP के नेतृत्व वाले NDA ने हासिल कर लिया है, जिसके साथ ही उन्हें 296 से ज्यादा सीटों पर बढ़त मिल चुकी है. इसके अलावा, कांग्रेस के साथ ही बाकि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक का प्रदर्शन भी काफी ज्यादा अच्छा नजर आ रहा है. बतादें कि 227 सीटों पर इंडिया गठबंधन बढ़त बनाए हुए हैं.
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान से भी Lok Sabha Election Result के शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया आने लगी है. खबर है कि वोटों की गिनती पर पाकिस्तान की पिछली इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी लगातार अपनी नजर रखें हुए हैं, और ऐसा कहा जा रहा है कि वे इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. और लोकसभा चुनाव के नतीजे (Lok Sabha Election Result) आने से पहले ही उन्होंने BJP पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया साइट एक्स पर फवाद चौधरी ने यह लिखा है कि हमेशा से भारत के मतदाताओं पर उन्हें भरोसा था कि वो नफरत फैलाने वालों और अतिवादियों को नकारेंगे.
बतादें कि अपने ट्वीट में फवाद चौधरी ने Lok Sabha Election Result को लेकर लिखा, ‘भारत के मतदाताओं पर हमेशा से विश्वास रहा है कि वे अतिवादियों और नफरत फैलाने वालों को खारिज कर देंगे और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मोदी और राजनाथ भी मुश्किल से लोकसभा में पहुंच पा रहे हैं… राहुल गांधी दोनों सीटें जीत रहे हैं…’
Always had faith in indian voter that they will reject extremists and hate mongers and it’s very apparent even Modi and Rajnath are barely making it to LokSabha… Rahul Gandhi is winning both seats…
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) June 4, 2024
एक्स पर उमर कुरैशी का ट्वीट
एक्स पर उमर कुरैशी ने लिखा, ‘भारत के मुसलमान आज सामूहिक रूप से राहत की सांस ले रहे होंगे- शायद…’
इसके साथ ही एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘350 से एक भी कम सीट बीजेपी के लिए बड़े झटके के रूप में देखी जाएगी. अगर मोदी तीसरी बार सरकार बनाते भी हैं तो यह उनकी अब तक की सबसे कमजोर सरकार होगी.’
India’s Muslims may be breathing a collective sigh of relief today – just maybe
— omar r quraishi (@omar_quraishi) June 4, 2024
यह भी पढ़ें: Ravi Kishan ने चुनावी नतीजो से पहले करी यह भविष्यवाणी, PM को लेकर दिया बड़ा बयान