Wednesday, January 22, 2025

LPG Cylinder Price Hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिया LPG के उपभोक्ताओं को झटका, महंगे हुए सिलेंडर, जानिए भाव

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

LPG Cylinder Price Hike: आज यानि 1 अक्टूबर की सुबह एलपीजी के उपभोक्ताओं को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से एक बड़ा झटका मिला है. दरअसल, 48.50 रुपये से लेकर 50 रुपये तक 19 किलोग्राम गैस वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी गयी है. इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, अब भारत की राजधानी दिल्ली में 1740 रुपये 19 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत हो चुकी है. फिलहाल घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price Hike) में कंपनियों ने किसी भी तरह का कोई बदलाव अब तक नहीं किया है. जिसके साथ ही पहले की तरह यह दिल्ली में 803 रुपये कीमत में आपको मिलता रहेगा.
LPG Cylinder Price Hike: Oil firms shock consumers by prices

आज से महानगरों में ये है भाव

इंडियन ऑयल के अनुसार, मुंबई में 1 अक्टूबर 2024 से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव 1692.50 रुपये, चेन्नई में 1903 रुपये वहीं कोलकाता में 1850.50 रुपये हैं. इससे पहले एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) के रेट सितंबर में लगभग 39 रुपये बढ़े थे जो की 1691.50 रुपये हो गया था. दरअसल यह पहले 1652.50 रुपये का था. इसके अलावा मंगलवार से कोलकाता में 19 किलो वाला LPG सिलेंडर अब 48 रुपये तक महंगा हो चूका है.

image 6

जानिए इन शहरों में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम:

  • नोएडा – ₹1,738.50
  • पटना – ₹1,995.50
  • लखनऊ – ₹1,861.00
  • शिमला – ₹1,851.50
  • जयपुर – ₹1,767.50
  • रांची – ₹1,900.00
  • देहरादून – ₹1,791.50
  • चंडीगढ़ – ₹1,760.50
  • कानपुर – ₹1,762.50
  • भुवनेश्वर – ₹1,889.00
  • गाजियाबाद – ₹ 1,738.50
  • गुरुग्राम – ₹ 1,756.00
  • भागलपुर – ₹2,010.50
  • श्रीनगर – ₹2,043.00
  • फरीदाबाद – ₹1,740.50
  • बेंगलरु – ₹1,818.00

ढाबा-रेस्टोरेंट पर दिखेगा असर

plaate

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने से इसका असर ढाबे, होटल और रेस्टोरेंट के भोजन के रेट पर अब देखने को मिल सकता है. क्यूंकि आम तौर पर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इन जगहों पर ही इस्तेमाल किया जाता है. अगर देखा जाए तो बीते दो महीनों में भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) की कीमतों पर बढ़ोतरी की थी. सितंबर और अगस्त के महीनों में भी इनके दाम बढ़ा दिए गए थे. 39 रुपये सितंबर में वहीं 8-9 रुपये की बढ़त अगस्त में की गई थी.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights