न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
रोली पांडेय
Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नाबालिक के साथ गैंगरेप और बचाव करने पर दुपट्टे से गला कस कर जान से मरने की कोशिश की गयी. दरअसल ये खबर लखनऊ शहर के चिनहट इलाके की है, जहाँ मगंलवार की सुबह अपने नित्यकाम के लिए गयी किशोरी पर पहले स्प्रे डाल कर अगवा कर लिया गया और फिर हाथ-पैर बांधकर तीन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं जब किशोरी ने अपने बचाव में विरोध किया तो दुपट्टे से उसका गला कस कर जान से मारने की भी कोशिश की गयी, जिसके बाद उसे मरा हुआ समझकर किशोरी के शरीर को झाड़ियों में फेककर तीनों आरोपी वहां से फरार हो गये.
आपको बता दें कि, सुबह होने पर इलाके के लोगों ने देखते ही पास के थाने में सूचना दी. जिसके बाद किशोरी को पास के लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहाँ किशोरी की ऐसी हालत देख डॉक्टर के भी होश उड़ गए.
अस्पताल में एडमिट किशोरी की हालत गंभीर
ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टर ने बताया, कि लड़की की हालत बहुत ही गंभीर है वो काफी गंभीर स्थिति में है, किशोरी के प्राइवेट पार्ट्स से रक्तस्राव और शरीर पर जगह-जगह नोंच-खसोट के निशान थे. दुपट्टे से गले को कसने की वजह से वह सीधी नहीं हो रही है. जिसके बाद डॉक्टर ने गले में कॉलर लगा दिया है. फिलहाल तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज (Lucknow Crime News) करके आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है. आपको यह भी बता दें, कि गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगी है.