Sunday, December 22, 2024

Madhuri viral video: माधुरी का रोमांटिक वीडियो हो रहा है वायरल, छोटी सी क्लिप में दिखया 25 साल का सफर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

शशिकला दुशाद

Madhuri viral video: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने पति डॉ श्रीराम नेने (Shriram Nene) के साथ अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहीं हैं. इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया है. माधुरी ने अपने पति को बेहद ही खास अंदाज में विश किया है.

इस वीडियो में (Madhuri viral video) बॉलीवुड की धक धक गर्ल अपने पति पर खूब प्यार लुटाते हुए नज़र आ रहीं हैं. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने ने साल1999 में शादी की थी और अब अपनी शादी की सिल्वर जुबली पर रोमांटिक वीडियो पोस्ट कर ये दोनों सोशल मीडिया पर छा गए हैं.

WhatsApp Image 2024 10 18 at 3.42.38 PM

माधुरी दीक्षित ने पति पर खूब लुटाया प्यार

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने (Madhuri viral video) वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘प्यार, हंसी और आपके साथ अनगिनत यादों के 25 साल। हैप्पी एनिवर्सरी,माय फॉरएवर @drneneofficial।’ जिसके बाद श्रीराम नेने ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है और अपनी पत्नी के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘जैसा कि एक आदमी ने कहा है, दो दिल जो एक होकर धड़कते हैं.

WhatsApp Image 2024 10 18 at 12.19.50 PM 1

मेरी हमसफर और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद… 25वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं. आप मेरे लिए इस दुनिया की सबसे खूबसूरत वाइफ हैं. सबसे प्यारी और समझदार। हमने अपनी जिंदगी का लगभग आधा हिस्सा एक साथ बिताया है जो हमारी लाइफ के सबसे बेहतरीन साल रहे हैं. कई यादें बनाते हुए, बच्चों की परवरिश करते हुए, मौज-मस्ती करते हुए और 25 साल बीत गए।’

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

माधुरी ने किया खुलासा

साल 1999 में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने डॉ श्रीराम माधव नेने से शादी की. एक्ट्रेस ने एक बार डांस दीवाने में खुलासा किया था कि वो अभिनेत्री हैं ये बात शुरू में उनके पति नेने को नहीं पता थी. इतना ही नहीं वह अपनी शादी तक सब कुछ ऐसा ही रखना चाहती थीं. माधुरी नहीं चाहती थी कि ये बात शादी के पहले नेने को पता चले क्योंकि जब लोग आपको एक एक्ट्रेस के रूप में देखते हैं तो उनके मन में पहले से ही धारणाएं बन जाती है कि वो आपसे शादी कर ले. लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. मुझे सही इंसान मिला, मैं शादी करना चाहती थी और मैंने शादी कर ली।’

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights