न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
Madhya Pradesh Borewell Accident: मध्यप्रदेश के एक गांव जिसमें कल यानि सोमवार को एक तीन साल की बच्ची बोरवेल (Madhya Pradesh Borewell Accident) में गिर गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घंटो रेस्क्यू चलाने के बाद बच्ची को बोरवेल से निकाला, फिर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद बच्ची की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम सा मच गया.
आपको बता दें कि ये मामला मध्यप्रदेश के बरगवां थाना क्षेत्र के पास के कसर गांव का हैं जहां पर बीते सोमवार को एक तीन साल की बच्ची बकरियों के साथ खेलते-खेलते एक बोरवेल (Madhya Pradesh Borewell Accident) में गिर गई. इस बात कि जानकारी रेस्क्यू टीम को दी गई जिसके बाद मौके पर खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम हादसे वाली जगह पर पहुंची और घंटों रेस्क्यू चलाने के बाद बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया. और बच्ची को वहीं के पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि ये बच्ची कसर गांव निवासी एक युवक जिसका नाम पिंटू साहू उनकी बेटी थी. सोमवार को पिंटू साहू की तीन साल की बेटी सौम्या अपनी बकरियों के साथ खेल रही थी जिसके बाद वो खेलते-खेलते अपने घर के बाहर चली गई. गांव के ही एक युवक ने बताया कि जब वो जा रहा था तो उसने सौम्या को बकरियों के साथ बाहर जाते हुए देखा था जिसके बाद बकरियां एक बोरवेल के पास चली गई और उनके पीछे-पीछे बच्ची भी चली गई.
सौम्या के साथ और बच्चे भी खेल रहे थे और जहां बच्ची खेल रही थी वहां की मिट्टी फिसलनी थी जिसकी वजह से सौम्या फिसलकर उस बोरवेल (Madhya Pradesh Borewell Accident) में गीर गई. जिसकी खबर बच्चों ने उसके परिवार वालों को दी. खबर मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया. जिसके बाद रेस्क्यू टीम को जानकारी दी गई. रेस्क्यू टीम ने काफी घंटों रेस्क्यू करने के बाद बच्ची को निकाल तो लिया लेकिन उसको बचा नहीं सके. बता दें कि वो बोरवेल आठ साल पुराना माना जा रहा है और काफी दिनों से खुला पड़ा हुआ था.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Highway: बद्रीनाथ हाईवे पर हजारों से ज्यादा फंसे यात्री, हाईवे से मलबा हटाने का काम जारी