Wednesday, January 22, 2025

Maharashtra elections 2024: महायुती की 106 सीटों पर फंसा पेंच,सीएम एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और फडणवीस की आलाकमान संग बैठक

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

शशिकला दुशाद

Maharashtra elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) को लेकर नामांकन शुरू हो गया है. इस बीच 106 सीटों की शेयरिंग को लेकर महायुति में अभी भी मंथन जारी है. इसको लेकर दिल्ली में आज अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,अजित पवार और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे. तीनों दिग्गज नेता आज बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं.

WhatsApp Image 2024 10 24 at 11.54.39 AM

तीनों पार्टियों ने पहली लिस्ट जारी कर दी

महायुति की तीनों पार्टियों ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दिया है. अब उम्मीद है कि बची हुई जिन सीटों पर खींच तान हो रही है. आज के इस बैठक में उस पर भी अंतिम मुहर लग सकती है. भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 99 सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान किया हैं. जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने 45 और अजीत पवार की NCP ने 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

WhatsApp Image 2024 10 24 at 11.54.54 AM

कितनी सीटों पर कौन लड़ सकता है चुनाव

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें (Maharashtra elections) हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, भाजपा 152 से 155 सीटों पर, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 सीटों और अजित पवार (Ajit Pawar) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 52 से 54 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं चुनावी मैदान में उतरने से पहले CM एकनाथ शिंदे बुधवार को असम में कामाख्या देवी के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां पहुंचने पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार जीत महायुति की ही होगी.

WhatsApp Image 2024 10 24 at 11.54.17 AM

शिंदे गुट ने इन नेताओं पर जताया भरोसा

एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना ने 45 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. शिंदे कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. संभाजीनगर वेस्ट से संजय शिरसाट, रत्नागिरी से उदय सामंत, पाटण से शंभूराजे देसाई, सावंतवाडी से दीपक केसरकर को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके आलावा सांसद संदीपन भूमरे के बेटे विकास भूमरे को पैठन, जोगेश्वरी ईस्ट से सांसद रवीद्र वायकर की पत्नी मनीषा, और राजापुर से मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत, वायकर को भी एकनाथ शिन्दे ने टिकट दिया है.

WhatsApp Image 2024 10 18 at 12.19.50 PM 7

NCP ने 38 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

अजित पवार की NCP ने भी बुधवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की है. जिनमे 38 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. इस जारी की गई लिस्ट में ज्यादातर मौजूदा विधायक हैं. 6 ऐसे चेहरों को भी टिकट दिया गया है जो या तो नए हैं या किसी दूसरी पार्टी से आए हैं.

बता दें कि, अजित पवार बारामती से दिलीप वलसे पाटिल से छगन भुजबल येवला से आंबेगांव से हसन मुश्रिफ कागल से धनजंय मुंडे परली से चुनाव लड़ेंगे. इस बार पार्टी ने मुंब्रा कलवा सीट से मुस्लिम उम्मीदवार नजीब मुल्ला को उतारा है. इस सीट से शरद पवार की पार्टी के बड़े नेता जीतेंद्र आव्हाड चुनाव लड़ते हैं NCP की जारी की गई इस लिस्ट में न तो नवाब मलिक का नाम है और न ही उनकी बेटी सना मलिक का नाम है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights