Sunday, December 22, 2024

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने बजाए CM शिंदे के पोस्टर पर जूते, निरूपम ने दिया करारा जबाव

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सोनम सिंह

Maharashtra Politics: इन दिनों चुनाव के चलते सभी पार्टियां (Maharashtra Politics) अपनी विरोधी पार्टी पक्ष पर जमकर हमला करती हुईं नजर आ रहीं हैं. इसी बीच शिवसेना के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) इन दिनों उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को आड़े हाथों ले रहे हैं और कहते हैं कि हमारी विरोधी पार्टी को हमारे खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का संवैधानिक और लोकतांत्रिक पूरा अधिकार है लेकिन इस तरह निकृष्ट काम करने का नहीं.

WhatsApp Image 2024 09 02 at 12.58.49 PM

संजय निरुपम ने पोस्ट कर ठकरे को दिया करारा जवाब

बता दें कि चुनाव का माहौल इन दिनों खूब गर्म चल रहा है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां काफी जोरों-शोरों से कर रहीं हैं. इसी के साथ एक दूसरे पर जमकर हमला करती हुई दिख रहीं हैं. इसी बीच महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) में शिवसेना पार्टी नेता संजय निरुपम इन दिनों उद्धव ठाकरे को लेकर खूब बयानबाजी करते हुए दिख रहे हैं और उन पर जमकर हमला कर रहे हैं.

उन्होंने ठाकरें को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने लिखा हैं कि “महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री की करतूत देखिए, संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत नेताओं की तस्वीरों पर जूते मार रहे हैं. यह सुसंस्कृत महाराष्ट्र की परंपरा नहीं है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री की करतूत देखिए।
संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत नेताओं की तस्वीरों पर जूते मार रहे हैं।
यह सुसंस्कृत महाराष्ट्र की परंपरा नहीं है।
विरोधी पक्ष को विरोध प्रदर्शित करने का संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार… pic.twitter.com/0or4hXhJXd— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) September 2, 2024

संजय निरुपम ने आगे लिखा, “विरोधी पक्ष को विरोध प्रदर्शित करने का संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार है पर निकृष्ट हरकत करने का नहीं. कांग्रेस भी कितनी असभ्य हो गई है, तस्वीर में दिख रहा है. क्या यही है उनकी मुहब्बत की दुकान? इस नीचता के लिए महाराष्ट्र का सभ्य समाज इन्हें कभी माफ नहीं करेगा.”

इस बार मुस्लिम कमेटी को 50 फीसदी दें उम्मीदवारी- संजय निरुपम

इसी के साथ अभी हाल ही में छह दिन पहले ही संजय निरुपम ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उल्मा के कई नेताओं के साथ नेता उद्धव ठाकरे से पहले तो मुलाकात की और फिर उनसे शिवसेना की तरफ से मुस्लिम कमेटी के कई उम्मीदवारों को इस बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की मांग उठाई है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि शिवसेना को इस बार (UBT) मुस्लिम कमेटी के उम्मीदवारों को टिकट देना चाहिए और मैं इस मांग का पूरी तरह से समर्थन कर रहा हूं.

और उन्होंने कहा कि शिवसेना (UBT) को इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची में 50 प्रतिशत उसमें मुस्लिम उम्मीदवारों को सीट देनी चाहिए. इसी साथ वो कहते हैं कि अगर मुस्लिम कमेटी के लोग इस बार के लोकसभा चुनाव में अपना वोट शिवसेना को नहीं देते तो शिवसेना का इस बार चुनाव में जीतना न मुमकिन था और विधानसभा चुनाव में ऐसा ही होने वाला है इस बार शिवसेना (UBT) ने हिंदुत्व कमेटी को तिलांजलि दे दिया है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights