Majhi Ladki Bahin Yojana: रक्षाबंधन आते ही सरकार महिलाओं के लिए एक खास उपहार लेकर आई है. दरअसल महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने महिलाओं और लड़कियों के लिए एक खास योजना आज से शुरू की है. इस योजना का नाम है ”Majhi Ladki Bahin Yojana” . इस योजना के तहत महाराष्ट्र की एक करोड़ महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये मिलेंगे.
आपको बता दें, ”Majhi Ladki Bahin Yojana” योजना आज शनिवार 17 अगस्त से शुरू कर दी गई है. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस(Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को घोषणा में दी थी. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि योजना के ट्रायल के दौरान कुछ पात्र महिलाओं को जुलाई और अगस्त के लिए 3,000 रुपये पहले ही मिल चुके है. साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘हमें उम्मीद है कि एक करोड़ से ज्यादा पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये मिलने लगेंगे.’
बता दें, महाराष्ट्र की इस योजना को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने अनुपूरक बजट में शामिल कर लिया है. ”Majhi Ladki Bahin Yojana” योजना शुरू करने से पहले शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पहले लागू की गई ‘लाडली बहना योजना’ से प्रेरित हुए थे.
इस योजना का लाभ वंचित परिवार उठा सकते हैं जिनकी सालाना आय सीमा 2.5 लाख रुपये है. साथ ही 21 से 65 आयु की महिलाओं को ही सरकार से मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी.
इस योजना की मुख्य बातों पर ध्यान दें
- महाराष्ट्र की महिलाएं ही उठा सकती है इस योजना का लाभ
- आवेदक महाराष्ट्र के स्थायी निवासी ही होनी चाहिए
- आवेदक महिला की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- इस योजना का लाभ विवाहित, अविवाहित, परित्यक्त, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाएं भी उठा सकती है.
- आवेदक के पास खुद के नाम का बैंक में खाता होना चाहिए
- आवेदक की पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए