Sunday, January 19, 2025

Maruti Suzuki Tax Free Car: मारुति सुजुकी की न्यू जनरेशन स्विफ्ट हुई टैक्स फ्री, जानिए कितने रूपये में मिलेगा नया मॉडल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Maruti Suzuki Tax Free Car: मारुति सुजुकी की तरफ से एक बम्पर ऑफर सामने आ रहा है. दरअसल मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट (Swift New Generation) को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) पर भी उपलब्ध करा दी है. यानी की मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार को टैक्स फ्री(Maruti Suzuki Tax Free Car) कर दिया है.आइये जानते है मारुति सुजुकी का ये नया ऑफर.

दरअसल मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट को अब CSD पर भी उपलब्ध करा दी है. इससे आपको शोरूम से कम प्राइस में मारुति सुजुकी की अच्छी कारें खरीद सकते है. बता दें हमारे देश की सेवा करने वाले आर्मी जवानों के लिए CSD पर कई कारों को बेचा जाता है. जिसके कारण जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है. इसकी खासियत ये भी है की सेना के जवानों को 28% की बजाय सिर्फ 14% Tax ही देना पड़ता है.

मारुति सुजुकी न्यू स्विफ्ट की खासियत

  1. नया इंटीरियर (Interior)
  2. शानदार केबिन
  3. रियर एसी (Rear AC) वेंट्स मिलेंगे
  4. वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट
  5. रियर व्यू कैमरा (Rear View Camera)
  6. 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन
  7. डैशबोर्ड (Dashboard)
  8. नया LED फॉग लैंप
  9. ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल
  10. एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगी
maruti

अगर इसकी कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी न्यू स्विफ्ट के LXI ट्रिम की शोरूम पर कीमत 6,49,000 रुपए है. तो वहीं LED पर इस कार की कीमतें 5,72,265 रुपए से शुरू होती है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights