Thursday, January 23, 2025

लखनऊ में दिखा रफ्तार का वार, Mayank Yadav की स्पीड ने किंग्स को किया स्लो

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शिखर

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

कल आईपीएल में लखनऊ का मुकाबला था पंजाब किंग्स से और निकोलस पूरन के सिपाहियों ने किंग्स को चारो खाने चित किया और मात भी दी।
कहा था लखनऊ वालों ने आओगे तो अदब से हराएंगे और बिलकुल अदब से हराया है। कहते है की बनारस की सुबह और लखनऊ की शाम की बात ही कुछ अलग होती है और कुछ वैसी ही शाम लखनऊ के इकना स्टेडियम में नजर आई जहाँ लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। वही लखनऊ की इस जीत में एक गेंदबाज का महत्वपूर्ण योगदान था।

Mayank Yadav की रफ्तार ने बदला मैच का रुख

पंजाब के सामने 200 रनों का लक्ष्य था और पंजाब ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी कर ली। शिखर धवन अच्छी ले में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उसके बाद गेंद Mayank Yadav के हाथों में आती है और उनकी गति सबको हैरान कर देती है। लगातार 150 के आस पास की गति से गेंदबाजी करते रहे और पंजाब की हार को लिखते रहे। Mayank Yadav ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। Mayank Yadav के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी दिया गया। Mayank Yadav आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे।

कौन हैं Mayank Yadav?

Mayank Yadav का जन्म 17 जून 2002 को दिल्ली में हुआ। मयंक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बता दें Mayank Yadav भी दिल्ली के उसी क्लब के लिए खेलते थे जंहा से कई दिग्गज खिलड़ी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके है। यह वही क्लब है, जहां से भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज क्रिकेटर निकले हैं। वहीं, उनके घरेलू करियर की बात कि जाए तो उन्होंने अभी तक एक फर्स्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट-ए और 10 टी-20 मैच खेले हैं। लिस्ट ए के 17 मैचों में Mayank Yadav 34 विकेट ले चुके हैं जबकि 10 टी20 मैचों में वह 12 विकेट हासिल किए हैं।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights