Wednesday, January 22, 2025

Mayawati Allegation on Congress: कांग्रेस की रणनीति पर मायावती को संदेह, आखिर किस बात की है चिंता ?

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला दुषाद

Mayawati Allegation on Congress: लोकसभा चुनाव 2024 ने कई राजनीतिक दलों के नीव को हिला कर रख दिया है. जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार 400 पार का सपना देख रही थी लेकिन चुनाव में उन्हें 240 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा (BSP) को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा. वहीं चुनाव दर चुनाव वोट बैंक का गिरता ग्राफ बसपा के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है. शायद इसी लिए बसपा सुप्रीमो मायवती (Mayawati) ने एक बार फिर से अपने मूल वोटर यानी (दलित समाज) को एकजुट करने का फैसला किया.

इसके लिए बसपा प्रमुख मायावती की ‘अपील’ को पुरे दलित समाज के लोगों में भेजा जा रहा है. मायावती के इस अपीलीय पत्र में संविधान,आरक्षण, बाबा साहब और दलितों को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर लोगों को आगाह किया गया है. साथ ही बसपा सुप्रीमो ने अन्य राजनीतिक दलों की कार्यशैली पर कड़े सवाल उठाए जा रहे हैं.

उपचुनावों से दूर रहने वाली बहुजन समाजवादी पार्टी ने इस बार यूपी के चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. इसके लिए पार्टी ने विधानसभा प्रभारी घोषित कर दिये हैं. साथ ही बसपा प्रमुख मायावती खुद अपने पदाधिकारियों संग बैठकर आगे की रणनीति तय कर रही हैं. इसके आलावा जमीनी स्तर पर कार्यरत संगठन का फीड बैक भी ले रही हैं.

इस चुनावी हलचल के बीच बीजेपी सपा और कांग्रेस की चल रही दलितों को जोड़ने की पहल को लेकर वह पूरी तरह से चौकन्ना हो गई हैं. BJP जहां दलित और पिछड़ों के लिए सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान करके वोट बैंक को साधने की कोशिश रही है उधर, कांग्रेस और सपा पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक यानी (PDA) के मुद्दे के जरिये आगे बढ़ रही हैं. ये दोनों राजनितिक पार्टियां बाबा साहब के नाम के सहारे आरक्षण, संविधान बचाओ के नारे के साथ चुनावी मैदान में है.

अपील में इन विशेष मुद्दों को उठाया

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने गिरते वोट बैंक को फिर से उठाने के लिए अपने दलित समाज को एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कई विशेष मुद्दों पर लोगो का ध्यान अपने ओर खींचा है. इस पत्र में कांग्रेस के नेताओं द्वारा बाबा साहब को चुनाव में हराने से लेकर उसकी सरकार में आरक्षण नीतियों पर गलत रवैया पर सवाल उठाया. इसके साथ ही सपा नेताओं द्वारा किया गया ”स्टेट गेस्ट हाउस कांड” का भी जिक्र करते हुए दोनों पार्टियों की दलितों के प्रति सोच को उजागर किया है. यही नहीं इस बार भाजपा सरकार पर भी मायावती ने जमकर हमला बोला है.

mayawati and rahul gandhi

कांग्रेस के कारण बसपा को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

बसपा के मंडल कॉर्डिनेटर ने कहा कि होने वाले उपचुनाव को लेकर बसपा की तैयारी चल रही हैं. पार्टी के लोग सर्वसमाज से मिल रहे हैं. खासकर जो पार्टियां संविधान, दलितों, और आरक्षण का हितैषी होने का दावा कर रही हैं. उनकी हकीकत को बसपा द्वारा वंचित समाज के बीच उजागर किया जा रहा है. इसके लिए बसपा सुप्रीमो की अपील घरों तक पहुंचाई जा रही है, इस अपील पत्र में यह भी बताया गया है कि सबसे ज्यादा दिनों तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस ने दलितों और बाबा साहब के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights